होंडा ने पेश की ऐसी कार कि दुनिया रह गई भौंचक्की! सामने आईं तस्वीरें
होंडा ने सीईएस टेक काॅन्फ्रेंस में एक ऐसी कार पेश कर दी जिसे देखकर दुनिया भौंचक्की रह गई. ऐसी कार को लोगों ने न तो फिल्मों में देखा है और न कि इसकी कभी कल्पना की होगी. दरअसल, अमेरिका के लॉस वेगास में चल रहे सीईएस टेक काॅन्फ्रेंस में होंडा ने अपनी ” Honda 0 Series ” कॉन्सेप्ट कारों का खुलासा किया है.
कॉन्सेप्ट कारों की इस सीरीज में दो इलेक्ट्रिक कारों “सलून” और “स्पेस हब” को पेश किया गया है. होंडा का कहना है कि 0 सीरीज के तहत पहली कार को 2026 में उत्तरी अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी का कहना है कि “0 सीरीज” में आने वाली कारें तीन मुख्य सिद्धांत “पतला, हल्का और बुद्धिमान” के तहत विकसित की जा रही हैं. इसपर होंडा के सीईओ तोशीहिरो मिबे ने कहा कि हम गतिशीलता की खुशी और स्वतंत्रता को अगले स्तर तक आगे बढ़ाने के लिए अपनी नई होंडा “0 सीरीज” की नींव के रूप में पतले, हल्के और बुद्धिमान पर आधारित पूरी तरह से नए इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित कर रहे हैं.
इन देशों में पहले होगी लॉन्च
होंडा ने उत्तरी अमेरिका में ‘सलून’ कॉन्सेप्ट पर आधारित होंडा 0 सीरीज का पहला मॉडल पेश करने की योजना बनाई है, इसके बाद जापान, एशिया, यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व और दक्षिण अमेरिका में मॉडल पेश किए जाएंगे.