Hong kong Sixes: इस टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रॉबिन उथप्पा होंगे कप्तान
हाल में क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट्स में से एक हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस की वापसी का ऐलान किया गया था. 1 से 3 नवंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट 12 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारतीय टीम भी शामिल है. टीम इंडिया ने अब इसके लिए अपने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है. टीम में 7 खिलाड़ियों का शामिल किया गया है, जिसके कप्तान रॉबिन उथप्पा होंगे. उनके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली और श्रीवत्स गोस्वामी भी टीम का हिस्सा हैं. पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 1992 में हुआ था. वहीं इसका आखिरी एडिशन 2017 में खेला गया था. 7 साल के बाद एक बार फिर से हॉन्ग कॉन्ग इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. भारतीय टीम साल 2005 में इस खिताब को एक बार जीत चुकी है.
खबर अपडेट हो रही है….