Honor 200 Lite से Infinix Zero 40 5G तक, भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये 3 नए स्मार्टफोन्स

Upcoming Mobiles in India: पुराने फोन ने परेशान कर दिया है जिस वजह से अब नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं? तो थोड़ा रुक जाइए, आप लोगों के लिए अगले हफ्ते भारतीय बाजार में एक या दो नहीं बल्कि तीन नए स्मार्टफोन्स धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. Motorola, Infinix और Honor जैसी कंपनियां भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन्स उतारने वाली हैं.
कौन-कौन से हैं ये मॉडल्स और कब होंगे लॉन्च? आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं. इसी के साथ हम आपको इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाले कंफर्म फीचर्स के बारे में भी जानकारी देंगे.
Motorola Edge 50 Neo Launch Date
मोटोरोला कंपनी का ये अपकमिंग फोन अगले हफ्ते 16 सितंबर दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल लॉन्च के बाद आप इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Flipkart से खरीद पाएंगे.

Meet the #MotorolaEdge50Neo your ultimate adventure companion! With MIL-810H durability, shock resistance, and IP68 water & dust protection, its built to last!
Launching 16th Sep on @Flipkart, and other leading retail stores.
#ReadyForAnything
— Motorola India (@motorolaindia) September 13, 2024

Motorola Edge 50 Neo Specifications (कंफर्म)
वेगन लेदर फिनिश रियर पैनल के साथ आने वाले इस मोटोरोला फोन में मिलिट्री ग्रेड मजबूती के अलावा 5 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपग्रेड और पांच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. इतना ही नहीं, ये फोन मोटो एआई पावर्ड कैमरा सेंसर और एआई कैमरा फीचर्स, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा पिक्सल कैमरा, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस, 6.4 इंच सुपर एचडी डिस्प्ले, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 68 वॉट टर्बोपावर और 15 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट जैसी खूबियों के साथ उतारा जाएगा.
Infinix Zero 40 5G Launch Date
इनफिनिक्स ब्रैंड का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन अगले हफ्ते 18 सितंबर दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को लॉन्च के बाद कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बेचा जाएगा.
(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)
Infinix Zero 40 5G Specifications (कंफर्म)
इस फोन में 4K 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता वाला कैमरा, इनफिनिक्स एआई फीचर्स, एआई कैमरा, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और बोकेह कैमरा सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा इस फोन को ब्लैक, टाइटेनियम और Violet Garden कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे.
Honor 200 Lite Launch Date
हॉनर ब्रैंड का ये अपकमिंग फोन नेक्स्ट वीक 19 सितंबर दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा. ऑफिशियल लॉन्च के बाद इस फोन को आप लोग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद पाएंगे.
(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
Honor 200 Lite Specifications (कंफर्म)
इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा, साथ में मैक्रो कैमरा और वाइंड एंड डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा. इस हैंडसेट में एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी और ये फोन मैजिक ओएस 8.0 पर काम करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *