Honor की Magic 6 Series और Magic V2 की लांच डेट हुई लीक, जाने इंडिया में कब मारेगा एंट्री
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ऑनर की मैजिक 6 सीरीज और मैजिक वी2 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में लॉन्च किया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने चीन में मैजिक 6 और ऑनर मैजिक 6 प्रो पेश किया था।
ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित मैजिकओएस 8.0 पर चलते हैं। इसके प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC दिया गया है।
हॉनर मैजिक V2 RSR, मैजिक V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन का पॉर्श डिज़ाइन ब्रांडेड संस्करण है। Huawei की पूर्व सहायक कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में चीन में मैजिक 6 सीरीज और मैजिक वी2 आरएसआर पेश किया था। 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले हॉनर मैजिक 6 वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 50,000 रुपये) है। हॉनर मैजिक 6 प्रो के 12 जीबी + 256 जीबी वाले बेस वेरिएंट की कीमत CNY 5,699 (लगभग 65,000 रुपये) है।
इन स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इनमें LTPO OLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। हॉनर मैजिक 6 प्रो में 180 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर और मैजिक 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। हॉनर मैजिक 6 में 5,450 एमएएच की बैटरी है और मैजिक 6 प्रो में 5,600 एमएएच की बैटरी है।