Honor का नया स्‍मार्टफोन X9b भारत में लॉन्‍च, नई स्‍मार्टवॉच और ईयरबड्स भी आए, जानें सबकुछ

Honor ने बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए आज Honor X9b को लॉन्च कर दिया है, जिसके साथ Honor Choice Watch और Honor Choice X5 ईयरबड्स ने भी दस्तक दी है। Honor X9b में एक बड़ी 5800mAh की बैटरी भी है। TWS Honor Choice X5 में बेहतर ऑडियो की पेशकश की गई है। Honor Choice स्मार्टवॉच फिटनेस ट्रैकिंग के लिए HONOR हेल्थ ऐप से लैस है, जिसका टार्गेट भारत में एक कनेक्टेड इकोसिस्टम तैयार करना है। यहां हम आपको Honor X9b, Honor Choice Watch और Honor Choice X5 Earbuds के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Honor X9b, Honor Choice Watch और Honor Choice X5 ईयरबड्स की कीमत

कीमत की बात करें तो Honor X9b के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 16 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक ICICI Bank से भुगतान पर स्मार्टफोन की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं पहली सेल के दौरान 5,000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। ग्राहकों को 6 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी मिलेगी। इंट्रोडक्टरीऑफर के तहत ब्रांड 699 रुपये का एक चार्जर मुफ्त दे रहा है। Honor ने 2,999 रुपये की कीमत के ऑनसाइटगो द्वारा पेश एक फ्री ऑनर प्रोटेक्ट प्लान की भी पेशकश की है जिसमें 6 महीने में एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और 30 दिनों तक 90 प्रतिशत तक बायबैक जैसे फायदे शामिल है।

Honor Choice Earbuds X5 की कीमत 1,999 रुपये है, जिनकी बिक्री 16 फरवरी से 12 बजे शुरू होगी। Honor Choice Watch की कीमत 6,499 रुपये है, जिन्हें 500 रुपये के इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टवॉच की बिक्री 24 फरवरी, 2024 दोपहर 12 बजे से होगी। स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन और ब्रांड की वेबसाइट समेत रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

Honor X9b के स्पेसिफिकेशंस

Honor X9b में 6.78 इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर्स और 100% DCI-P3 शमिल है। इस फोन में 5800 mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, बॉक्स के साथ कोई चार्जर नहीं है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के फ्री चार्जर मिल रहा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। HONOR X9b में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *