House Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त न करें ये गलतियां, बढ़ जाएगा आपका काम
House Cleaning Tips: हर कोई अपने घर को साफ सुथरा रखना चाहता है, इसके लिए हम रोज घंटों लगाकर घर की सफाई करते हैं. कई बार कम समय होने की वजह से हम जल्दबाजी में सफाई कर देते हैं जिस वजह से काम कम होने की बजाय उल्टा और बढ़ जाता है. अक्सर हमने देखा है कि घर की महिलाएं घंटों घर की सफाई में लगी रहती हैं लेकिन इसके बावजूद कई बार घर साफ नहीं दिखता है. खासकर जिस घर में बच्चे ज्यादा रहते हैं या फिर छोटे बच्चे रहते हैं उन्हें अपने घर की ज्यादा सफाई करनी पड़ती है.
घर अगर साफ रहता है तो इससे आप कई बीमारियों से बचे रहते हैं, इतना ही नहीं आपके बच्चे भी कम बीमार पड़ते हैं. गंदे घर में बच्चे अक्सर बीमार पड़ते रहते हैं इसलिए घर को साफ रखना और भी जरूरी हो जाता है. घर की सफाई के दौरान आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं इसके बारे में.
सिंक की सफाई है जरूरी
कुछ लोगों की आदत होती है कि वो गंदे सिंक में ही बर्तन साफ करने लगते हैं. इससे बर्तनों में गंदगी रह जाती है. जब भी आप बर्तन साफ करने जाएं तो पहले सिंक को जरूर साफ कर लें इसके बाद ही बर्तनों की सफाई करें. इसके साथ साथ हफ्ते में एक बार पूरे किचन की डीप क्लीनिंग भी करें. किचन साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल करें.
सफाई के लिए गंदे कपड़ों का इस्तेमाल न करें
अधिकतर लोग घर को साफ करने के लिए गंदे कपड़े का इस्तेमाल करते हैं. जिससे घर साफ होने के बदले और गंदा ही हो जाता है. इससे घर तो गंदा होता ही है साथ ही बैक्टीरिया फैलने का डर भी रहता है. इसलिए सफाई करते वक्त कभी भी गंदे कपड़े का इस्तेमाल न करें. इसकी जगह आप कॉटन का कपड़ा इस्तेमाल करें. इससे सफाई आसानी से हो जाएगी.
डस्टिंग के बाद लगाएं पोछा
घर की डस्टिंग के बाद कई लोग जल्दबाजी में या फिर ज्यादा थक जाने की वजह से पोछा नहीं लगाते हैं. ऐसे में घर की पूरी सफाई नहीं हो पाती है जिस वजह से आपकी मेहनत बेकार हो सकती है. इसलिए डस्टिंग कर लेने के बाद घर में पोछा जरूर लगाएं.
किचन के डिब्बे भी करें साफ
अधिकतर लोग सिर्फ त्यौहार आने पर ही किचन के डिब्बों की सफाई करते हैं जबकि आपको लगभग महीने में कम से कम एक बार किचन के डिब्बों की सफाई जरूर करनी चाहिए.