राहुल गांधी की कार का शीशा कैसे टूटा? पहले पथराव के आरोप लगे थे, असलियत कुछ और ही निकली

पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंची ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कार का शीशा टूट गया (Rahul Gandhi car windcreen broken). कार का शीशा टूटने के बाद कांग्रेस की तरफ से टूटे-फूटे बयान आने लगे.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि राहुल की कार पर अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया. जिसके बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने स्थिति साफ़ की. उन्होंने बताया कि शीशा अचानक कार रोकने से टूटा. शाम होते-होते मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की एंट्री भी हो गई. ममता ने कहा राहुल की कार पर पथराव बंगाल में नहीं, बिहार में हुआ था. इन टूटे-फूटे दावों की असलियत क्या है, जानते हैं.

दरअसल, 31 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में पहुंची थी. वहां लोगों के बीच राहुल की कार की पिछली विंडशील्ड टूट गई. घटना के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि राहुल की कार पर पथराव हुआ है. चौधरी ने कहा,

“राहुल गांधी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद तोड़ दिया गया. ये अस्वीकार्य है.”

गलत खबर का स्पष्टीकरण

अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने एक बयान जारी कर कहा कि गलत खबर का स्पष्टीकरण जरूरी है. सुप्रिया ने बताया कि राहुल से मिलने के लिए यात्रा में अपार जनसमूह आया हुआ था. इसी बीच एक महिला उनसे मिलने के लिए आगे आ गई, तभी कार को अचानक रोकना पड़ा. सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई. श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी न्याय की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ रहे हैं और ये देश ना सिर्फ उनके साथ खड़ा है बल्कि उनको सुरक्षित भी रखे रहेगा.

कुछ ऐसी ही सफाई कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से जारी की. बताया गया कि कार का शीशा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से टूट गया था.

पश्चिम बंगाल पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी की कार का शीशा टूटने को लेकर लग रहे आरोपों पर TMC की तरफ से भी सफाई दी गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कार में कथित तोड़फोड़ की ये घटना बिहार में हुई है, ना कि बंगाल में. बनर्जी ने कहा,

“मुझे बताया गया कि राहुल की कार पर पथराव किया गया है. मैंने घटना के बारे में पूछताछ की. मुझे ऐसी चीजें पसंद नहीं हैं. ये बिहार के कटिहार में हुआ है, बंगाल में नहीं. कार टूटे शीशे के साथ बंगाल में दाखिल हुई थी.”

14 जनवरी को शुरू हुई थी यात्रा

बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. इसके बाद असम से होते हुए यात्रा बंगाल पहुंची. 31 जनवरी को यात्रा ने बंगाल के मालदा में एंट्री मारी. मुर्शिदाबाद से गुजरने के बाद यात्रा एक फरवरी को बिहार में प्रवेश करेगी. 67 दिनों की यात्रा के दौरान राहुल 6 हजार 713 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. 20 या 21 मार्च को यात्रा का समापन मुंबई में होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *