फीचर्स के मामले में एक दूसरे से कितनी अलग हैं….Tata Punch और Nexon EV, यहां जान लीजिये

टाटा की नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी पंच को मौजूदा नेक्सन ईवी के नीचे प्लेस किया जायेगा. हालांकि हमें रेंज प्लस बैटरी पैक के अंतर के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी कुछ खास अंतरों को समझने की जरुरत है.

आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कि, टॉप-एंड पंच को टॉप-एंड नेक्सन ईवी के साथ क्या कुछ दिया गया है.

डिज़ाइन में अंतर

इसकी शुरुआत यहां हम इस फैक्ट के साथ करते हैं कि, पंच ईवी को टाटा ने अपनी नई पीढ़ी के ईवी आर्किटेक्चर पर तैयार किया है, जिसे acti.ev कहा जाता है. जोकि भविष्य में आने वाली टाटा की गाड़ियों में भी देखने को मिलेगा. पंच ईवी छोटी है, लेकिन फ्रंट-एंड में लगभग पूरी चौड़ाई वाले एलईडी लाइट बार के साथ, बम्पर डिजाइन भी समान है. हालांकि, पंच ईवी में चार्जिंग फ्लैप सामने है, जो नेक्सन ईवी से अलग होने के चलते, एक बड़ा अंतर है. दोनों डिज़ाइन में वर्टिकल स्लैट मौजूद हैं. जबकि सिल्वर फ़िनिश स्किड प्लेट दोनों में अलग अलग साइज की हैं. यही हाल पीछे की स्टाइलिंग का भी है, क्योंकि नेक्सन ईवी के उलट इसके बैक साइड में पूरी चौड़ाई वाला लाइट बार देखने को नहीं मिलता. साथ ही आखिर में वह ‘फ्रंक’ है जो पंच ईवी में भी है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *