आम बजट के मुकाबले कितना लम्बा होता हैं अंतरिम बजट,जाने डिटेल
,देश का बजट आने में एक महीने से भी कम समय बचा है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी. हालांकि, यह बजट आम बजट से काफी अलग होगा. इस साल सरकार पूर्ण बजट नहीं बल्कि अंतरिम यानी आधा-अधूरा बजट पेश करेगी.
जिसके बाद लोगों के मन में सवाल है कि इस अंतरिम बजट में क्या होगा? यह आम बजट से कैसे और किस तरह अलग है? इसके अलावा अंतरिम बजट आम बजट से कितना लंबा होता है? या फिर यह आधा-अधूरा होने के कारण मिनटों में ही ख़त्म हो जायेगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आइए जानते हैं जवाब…
क्या मिनटों में निपट जाता है अंतरिम बजट?
अंतरिम बजट आम बजट से छोटा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आम बजट जैसी सभी चीजें शामिल नहीं होती हैं. यह बजट सरकार की नीतियों, खर्च और राजकोषीय घाटे के बारे में है. दरअसल, चुनावी साल में बजट दो बार पेश किया जाता है. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद नई सरकार नया बजट लाती है. अंतरिम बजट को आम बजट की तुलना में थोड़ा जल्दी अंतिम रूप दिया जाता है।