सरकारी सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी, कितना खर्च… कैसे टनाटन हो जाएगा आपका काम?
सोलर ऊर्जा को लेकर अब हर वर्ग के लोगों में क्रेज बढ़ रहा है. नौकरीपेशा से लेकर युवा, बेरोजगार और किसान सभी अपने-अपने घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने का प्लान तैयार कर रहे हैं.
केंद्र सरकार और राज्य सरकारें भी सोलर पैनल को लेकर सब्सिडी दे रही है. बैंक लोन भी मिल रहा है और सोलर इनर्जी क्षेत्र में निवेश करने के लिए कई कंपनियां भी सामने आ रही हैं. ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं कि आप अपने घरों में बजट के हिसाब से कितना किलोवाट का सोलर पैनल लगाएं, जिससे आपको बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही मुनाफा भी कमा सकते हैं.
केंद्र सरकार के 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस परियोजना का लक्ष्य है हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के साथ-साथ 1 करोड़ घरों को रोशन करने का है. भारत में तीन-चार तरह के सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, नोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, बाइफेशियल सोलर पैनल और हाफ कट मोनो पर्क सोलन पैनल इस समय आम आदमी के घरों में या खेतों में लगाए जा रहे हैं. हालांकि, आप जब सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन करेंगे तो सरकार के द्वारा अधिकृत कंपनियां ही आपको सोलर पैनल लगा कर देंगी. आपको सिर्फ मैटेनेंस का खर्च करना होगा.