दिल के मरीजों को रोजाना कितना पानी पीना चाहिए? क्या कहते हैं डॉक्टर्स
बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. कुछ लोग दिन में 6 से 8 गिलास पानी पीने की सलाह देते हैं तो कुछ लोग दो से तीन लीटर रोजाना वॉटर इनटेक की बात कहते हैं. लेकिन जो लोग दिल के मरीज हैं, हेल्थ एक्सपर्ट्स उन्हें कम पानी पीने की सलाह देते हैं. आइए हमारे हेल्थ एक्सपर्ट्स की जानने की कोशिश करते हैं आखिर कितना पानी पीना दिल के मरीजों के ठीक होगा.
नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में हार्ट और लंग ट्रांसप्लांट के विशेषज्ञ डॉ. मुकेश गोयल कहते हैं कि हेल्थ के मद्देनजर दिल के कुछ मरीजों को पानी सहित कुछ फ्लूइड इनटेक का ध्यान रखना पड़ता है. वहीं, बेंगलुरू के मनिपाल हॉस्पिटल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. प्रदीप हरनहल्ली के मुताबिक, कुछ स्थितियों में कार्डियक मरीजों को ज्यादा पानी पीने की सलाह नहीं दी जाती है.
किडनी पर स्ट्रेस बढ़ना
डॉ. मुकेश गोयल का कहना है कि हृदय रोगियों को अक्सर सोडियम और पोटेशियम सहित इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखने की जरूरत होती है. कई बार ज्यादा पानी पीने से इलेक्ट्रोलाइट का लेवल बिगड़ सकता है. वहीं, ज्यादा पानी पीने से किडनी पर स्ट्रेस बढ़ सकता है. खासकर उस स्थिती में जब किडनी ठीक से फंक्शन न कर रही हो.
ये भी है कारण
वहीं, डॉ. प्रदीप हरनहल्ली कहते हैं कि हार्ट पंपिंग का कार्य वॉटर इनटेक को संभालने का कार्य करती है. जिन मरीजों का हार्ट कम पंप करता है, ऐसे लोगों को पानी की साधारण मात्रा मैनेज करने में भी परेशानी हो सकती है. डॉ. प्रदीप कहते हैं कि कम पानी पीने का नियम दिल के सबी मरीजों पर लागू नहीं होता है. कई बार ज्यादा पानी पीने पर वॉकिंग या लेटने के दौरान सांस चढ़ने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
कितना पानी पिएं
डॉ. प्रदीप हरनहल्ली कहते हैं कि हार्ट अटैक के मरीजों को दिनभर में डेढ़ लीटर से ज्यादा पानी नहीं पीना चाहिए. वहीं, गर्मियों के मौसम में दिल के मरीजों को 2 लीटर से ज्यादा पानी नहीं पीना चाहिए. डॉ. मुकुल गोयल कहते हैं कि दिल के मरीज किसी भी तरह का फ्लूइड इनटेक करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह जरूर करें.