कितनी दौलत की मालिक है दुनिया की सबसे अमीर फैमिली? नहीं आता Elon Musk और Mukesh Ambani का भी नंबर

दुनिया के सबसे अमीर इंसान की बात तो सभी करते हैं, लेकिन क्या आपको दुनिया के सबसे अमीर परिवार के बारे में पता है. इस परिवार की दौलत इतनी ज्यादा है कि एलन मस्क और मुकेश अंबानी उसके आसपास भी नहीं फटकते हैं.

जब भी दुनिया में सबसे अमीर लोगों की बात होती है, तो लोग व्यक्ति की बात करते हैं. कभी एलन मस्क का नाम लिया जाता है, तो कभी भारत के सबसे अमीर लोगों में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम शामिल किया जाता है. लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे अमीर फैमिली के बारे में जानते हैं. इस फैमिली की दौलत इतनी है कि एलन मस्क और मुकेश अंबानी का नंबर कहीं भी नहीं आता है.

दुनिया का सबसे अमीर परिवार ‘नाहयान रॉयल फैमिली’ है. एमिरेट्स ऑफ अबू धाबी का शाही परिवार यानी ‘नाहयान फैमिली’ साल 2023 में दुनिया का सबसे अमीर परिवार बन गया. नाहयान फैमिली ने संपत्ति के मामले में दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में शुमार रही वालमार्ट फैमिली को भी पीछे छोड़ दिया.

इतनी दौलत की मालिक नाहयान फैमिली

नाहयान फैमिली की दौलत 305 अरब डॉलर ( करीब 25.38 लाख करोड़ रुपए) है. जबकि वालमार्ट फैमिली की संपत्ति 232.2 अरब डॉलर (करीब 19.31 लाख करोड़ रुपए) है. वहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपत्ति भी महज 222 अरब डॉलर (करीब 18.46 लाख करोड़ रुपए) है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *