आपकी फैमिली के लिए कितनी सेफ है न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट, एक्सोस्केलेटन से चला पता; इतनी सेफ्टी रेटिंग की उम्मीद

कार कंपनियां अपने हर मॉडल को सेफ्टी के लिहाज से बेहतर बनाने के लिए उसमें कई फीचर्स जोड़ रही हैं। खासकर ADAS आने से सेफ्टी का स्तर काफी ऊंचा हुआ है। इसके साथ, मल्टी एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, सीट बेल्ट रिमायंडर जैसे फीचर्स पैसेंजर को पूरी तरह सेफ कर देते हैं। हालांकि, इन सब के साथ कार का मजबूत होना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए एक्सोस्केलेटन का मजबूत होना चाहिए। अब हुंडई की न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सोस्केलेटन की डिटेल सामने आई है। ऐसे में उम्मीद है कि इसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है।

हुंडई ने अपनी इस मोस्ट पॉपुलर और सेलिंग SUV में लेवल-2 ADAS के साथ 70 एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं। इसे 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) वैरिएंट शामिल हैं। सभी वैरिएंट में एक समान एक्सोस्केलेटन का इस्तेमाल किया गया है।

नई हुंडई क्रेटा एक्सोस्केलेटन की डिटेल
हुंडई ने अपनी इस SUV में एडवांस्ड और हाई स्टैंथ स्टील का इस्तेमाल किया है। इसमें 3 तरह के स्टील का इस्तेमाल किया गया है। जो एक्सीडेंट से होने वाले क्रैश के दौरान उत्पन्न होने वाली मैसिम काइनेटिक एनर्जी का सामना कर सकती है। क्रेटा में स्ट्रक्चरल कठोरता और एनर्जी एब्जॉप्शन में सुधार के लिए क्रैश जोन, फर्श, साइड सिल और क्रैश पैड जैसे प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत किया गया है। क्रेटा जैसी आधुनिक कारों में भी क्रंपल जोन होता है जो एक्सीडेंट के प्रभाव को एब्जॉप्शन कर सकते हैं। यह पैसेंजर डिब्बे में स्थानांतरित होने वाली ऊर्जा की मात्रा को सीमित करता है। उम्मीद है कि भारत NCAP के दौरान इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमतों की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट (1.5 लीटर MPi पेट्रोल) की एक्स-शोरूम कीमत 10,99,900 रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट (1.5 लीटर U2 CRDi डीजल) की एक्स-शोरूम कीमत 19,99,900 रुपए है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन शामिल हैं।

क्रेटा फेसलिफ्ट के केबिन को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है। इसका डैशबोर्ड पूरी तरह से अपडेट किया गया है। इसमें 10.25-इंच का इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो 360 विजिबिलटी को सपोर्ट करेगा। यह 10 लोकल भाषाओं को सपोर्ट करेगा। ग्राहकों को इसके साथ Jio सावन का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

इसके अलावा SUV में आपको इनबिल्ड एलेक्सा सपोर्ट सिस्टम भी देखने को मिलेगा, जिसे कमांड देकर पैसेंजर कार के कई फीचर्स का यूज कर पाएंगे। इसमें ग्राहकों को 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर देखने को मिलेगा। ग्राहकों को फोन चार्जिंग के लिए इसमें वायरलेस चार्जिंग, तीन C-टाइप चार्जिंग प्वाइंट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इंजन पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पहले से 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन (115PS और 144Nm) और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन (116PS और 250Nm) मिलता है। 1.4-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल यूनिट कुछ समय से बाहर है और इसकी जगह नया 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन (160PS और 253Nm) मिलता है।

ट्रांसमिशन ऑप्शन में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और IVT ऑटोमैटिक, 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

क्रेटा के सभी वैरिएंट 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। यह एसयूवी 36 सेफ्टी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स समेत 70 सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स हैं। टॉप-स्पेक वैरिएंट में 19 फीचर्स वाला लेवल-2 ADAS (हुंडई स्मार्टसेंस) सेफ्टी फीचर्स भी मिलेगा।

ग्राहक इसे 6 मोनो-टोन और 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में सिलेक्ट कर पाएंगे। इसमें कुछ नए और एक्सक्लुजिव कलर ऑप्शन जैसे इमरैल्ड पियर्ल (Emerald Pearl), फियरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे शामिल हैं। ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट में 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *