iPhone और आईपॉड्स की क्लोनिंग होने से कैसे बच सकते हैं? यहां जानें

Apple के आईफोन और आईपोड्स काफी महंगे डिवाइस हैं। जिनको खरीदने के लिए कई लोग काफी रुपये भी खर्च करते हैं। अगर कोई आपको महंगे आईफोन या एयरपोड्स का क्लोन तैयार कर लें, तब क्या करेंगे?

ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो नकली यानी क्लोन iPhone और Airpods को ओरिजनल बताकर सेल करते हैं।

आपको बता दें कि कैसे आप अपने आईफोन या इयरबड्स की क्लोनिंग होने से बचा सकते हैं। क्लोनिंग और सीरियल नंबर की कॉपी होने की वजह से आपको सर्विसिंग और वारंटी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट में एक ब्लॉगर ने बताया कि उनके आईफोन और एयरपोड्स के IMEI और सीरियल नंबर को कॉपी कर लिया, जिसके बाद उसे दिक्कतें शुरू हो गईं।

इंस्टाग्राम पर एक यूजर्स ने बताया कि उनके एयरपोड्स ने अचानक काम करना बंद कर दिया। इसके बाद वह सर्विस सेंटर गए, तो उन्हें पता चला कि उसके एयरपोड्स का क्लोन मौजूद है। उन्होंने बताया कि वह वीडियो में कई बार एयरपोड्स आदि को दिखाते हैं, शायद जहां से सीरियल नंबर लीग हो गया।

इसके बाद यूजर ने बताया कि ऐपल सेंटर पर उन्हें अपना सीरियल नंबर रिस्टोर करना पड़ा। इसके लिए उन्हें अपना ऐपल स्टोर का बिल आदि दिखाना पड़ा और कई और फॉर्मेलिटी पूरी करनी पड़ी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *