कम प्रोडक्ट के इस्तेमाल से कैसे करें पूरा मेकअप कंप्लीट, जानिए यहां

मेकअप लड़कियों के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है. कहीं भी जाने की बात आती है तो लड़कियों के मन में सबसे पहले कपड़े और मेकअप प्रोडक्ट को पैक करने का ख्याल आता है. भले ही ट्रिप एक दिन का हो लेकिन लड़कियों को अपना पूरा मेकअप कैरी करना पड़ जाता. यहां बताए गए टिप्स से आप कम मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी पूरा मेकअप कर पाएंगी.

कहीं घूमने का प्लान बनते ही लड़कियों के दिमाग में कपड़े और मेकअप प्रोडकट्स के पैकिंग का ख्याल सताने लगता है. उनके लिए अपने पूरे मेकअप आइटम को रख पाना मुश्किल हो जाता है. क्योंकि ट्रिप चाहे एक दिन का हो यो एक हफ्ते का हम सब यही चाहते हैं कि हमारे बैग का वजन कम हो. ताकि इसे उठाने में आसानी हो सके. लेकिन सवाल ये आता है कि कम पैकिंग में अपने सारी जरूरी चीजों को कैसे शामिल करें.

लड़कियां कहीं भी घूमने जाएं वह अपना स्किन केयर प्रोडक्ट ले जाना नहीं भूलती हैं. लड़कियां अपने स्किन केयर से कोई समझौता करना पसंद नहीं करती हैं. मेकअप के प्रोडक्ट को रखे बिना उनकी पैकिंग अधूरी रहती है. आइए जानते हैं कम चीजों के साथ भी आप अपना पूरा मेकअप कैसे कर सकती हैं.

टिंटेड लिप बाम जरूर रखें

चेहरे की सारी खूबसूरती आपके होंठों से है. बिना मेकअप किए अगर आप सिर्फ लिपस्टिक भी लगा लेती हैं तो आपके चेहरे पर निखार आ जाता है. टिंटेड लिप बाम आपके होंठों को फटने से तो बचाएगा ही साथ ही आप इसे ब्लश और आई शैडो के तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ये साइज में लिपस्टिक जितने छोटे होते हैं जिस वजह से इसे आप आसानी से अपने पर्स में कैरी कर सकती हैं और जरूरत पड़ने पर टच अप भी कर सकती हैं.

परफ्यूम है जरूरी

कई लोगों को परफ्यूम लगाने का शौक होता है. ऐसे लोग अपने पर्स में मिनी परफ्यूम कैरी कर सकते हैं. खासकर जब आप कहीं बाहर जाने का या ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहीं हैं तो आपको सबसे पहले अपने पर्स में मिनी परफ्यूम जरूर रख लेना चाहिए. अपना पसंदीदा परफ्यूम लगाने से आप तरो ताजा महसूस करेंगी. दरअसल, ट्रिप पर कई बार हम ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां आपको धूप, धूल और प्रदूषण के बीच रहना पड़ सकता है. इस स्थिति में पसीना निकलने पर शरीर से बदबू आ सकती है. इससे बचने के लिए आप परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकती हैं.

सनस्क्रीन है सबसे जरूरी

आप घर के अंदर हो या बाहर सनस्क्रीन लगाना और साथ में कैरी करना न भूलें. रोजाना सनस्क्रीन लगाने से आप स्किन को टैन होने से बचा सकती हैं. इसलिए कहीं भी घूमने जाएं तो अपने बैग में मिनी बॉटल में सनस्क्रीन जरूर रख लें. अगर आप बिना सनस्क्रीन लगाए लंबे समय तक घर से बाहर रहते हैं तो स्किन डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है. ट्रैवल के लिए सनस्क्रीन का मिनी स्प्रे बॉटल अपने साथ रख सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *