कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए इस तरह बनाएं होममेड नाइट क्रीम, चंद दिनों में दिखने लगेगा फर्क
बेदाग निखरी त्वचा का सपना हर दिल देखता है। शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो लंबे समय तक अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाए नहीं रखना चाहता होगा। लेकिन खान-पान की खराब आदते और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के चेहरे से निखार छीनता जा रहा है, कम उम्र में ही युवा चेहरे पर दाग-धब्बे और फाइन लाइंस की शिकायत करने लगे हैं।
जिसकी वजह से पिछले कुछ सालों में भारतीय महिलाओं के बीच कोरियन स्किन केयर ब्यूटी प्रोडक्ट्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इसका बड़ा कारण इनमें इस्तेमाल होने वाले नेचुरलइंग्रीडिएंट्स हैं। अगर आप भी अपने चेहरे का खोया निखार वापस पाना चाहते हैं तो ये कोरियन स्टाइल में बनाई गई नाइट क्रीम सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लें। आइए जानते हैं कैसे ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बनाई जा सकती है ये नाइट क्रीम।
कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए इस तरह बनाएं नाइट क्रीम-
नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच चावल का पानी, दो चम्मच दूध,दो चम्मच एलोवेरा जेल, विटामिन ई का एक कैप्सूल और एक चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल डालकर सभी चीजों को एकसाथ तब तक अच्छी तरह मिलाते रहें जब तक यह क्रीम की तरह ना बन जाएं। आप इस क्रीम को 7 दिनों तक फ्रिज में स्टोर करके भी रख सकते हैं। अपनी स्किन पर कोरियन निखार लाने के लिए रोज रात को चेहरा धोने के बाद इस क्रीम को लगाएं।