आपका फोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं, कैसे पता करें; जानें यहां Step-by-Step

भारत में अब 5G सर्विस अवेलेबल है. इसलिए अगर आप हाई-स्पीड नेटवर्क चाहते हैं तो ये जरूर चेक करें कि आपका फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं. Airtel और Jio ने कई क्षेत्रों में 5G नेटवर्क रोलआउट कर दिया है और दूसरे सर्विस प्रावाइडर भी इस तरफ तेजी से काम कर रहे हैं.

अगर आपको अभी तक नहीं पता है कि आपका फोन 5जी सपोर्ट करता है या नहीं तो हम यहां आपकी मदद के लिए गाइड लेकर आए हैं. 5जी सर्विस का लाभ उठाने के लिए ये जानना जरूरी है कि आपका फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं. ये चेक करना बहुत आसान है. यहां हम आपको स्टेप बाई स्टेप तरीका बता रहे हैं.

ऐसे चेक करें 5G सपोर्ट है या नहीं 

1. सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग में जाएं.

2. वहां Connections पर टैप करें.

3. अब यहां मोबाइल नेटवर्क पर टैप करें.

4. नेटवर्क मोर्ड पर .

5. अब यहां 5G चेक करें.

6. अगर आप यहां 2G/3G/4G/5G (ऑटो कनेक्ट) देखते हैं तो अच्छी बात है. आपका फोन 5G नेटवर्क को हैंडल कर सकता है. अगर यहां आपको 5G नहीं दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपका फोन 5जी सपोर्ट नहीं करता है.

5G चाहिए? 

अगर आप 5G चाहते हैं तो आप सेटिंग में जाकर 2G/3G/4G/5G (ऑटो कनेक्ट) चुनें. आपका फोन ऑटोमेटिकली 5G सिग्नल कनेक्ट कर लेगा.

अपने फोन पर 5G यूज करने के लिए कुछ चीजों के बारे में जानना जरूरी है. सबसे पहले ये जान लें कि जहां आप रहते हैं, उस एरिया में 5G नेटवर्क अवेलेबल है. दूसरी ये बात है कि ये पता करें कि आपका फोन और SIM कार्ड दोनों 5G को सपोर्ट करता है. आखिर में 5जी नेटवर्क मोड सेट हो जाएगा और आप अपने फोन पर सुपर फास्ट 5G सर्विस यूज कर पाएंगे.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *