How to Travel Banglore to Ayodhya: राम मंदिर के दर्शन के लिए बेंगलुरू से ऐसे पहुंचे अयोध्या, ये हैं घूमने की बेस्ट जगह

भारत में आजकल लोगों की जुबान से लेकर इंटरनेट (Internet) तक में अयोध्या (Ayodhya) पूरी तरह से छाया हुआ है। लोग इंटरनेट पर अयोध्या सबसे ज्यादा सर्च ( Search ) कर रहे हैं।

दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होने वाला है और इसीलिए लोग अयोध्या के बारे में खूब सर्च (Ayodhya Search) कर रहे हैं। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी लोग अयोध्या के लिए बुकिंग करा रहे हैं। दक्षिण भारत (South India) से भी लोग 22 जनवरी या उसके बाद अयोध्या आने का प्लान (Travel Plan For Ayodhya) बना रहे हैं। इंटरनेट पर लोग बेंगलुरू से अयोध्या की दूरी (Ayodhya Distance From Banglore) खूब सर्च कर रहे हैं। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि बेंगलुरू से यहां की दूरी, कैसे पहुंचे, घूमने की जगह आदि के बारे में बताएंगे।

Bangalore To Ayodhya Yatra Kaise Kare

सड़क के रास्ते बेंगलुरू से अयोध्या की दूरी है 2153

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से अयोध्या की दूरी 2,153 किलोमीटर सड़क के रास्ते से है। सड़क के रास्ते यहां आने में करीब 32 घंटे का समय लगेगा। आप अपनी कार, टैक्सी या फिर प्राइवेट बस के माध्यम से यहां पहुंच सकते हैं। हालांकि सड़क के रास्ते अयोध्या आना काफी थकाने वाला है।

आसमान के रास्ते बेंगलुरू से अयोध्या की दूरी है 2,153

वहीं बात अगर हवाई दूरी की करें तो ये 1609 किलोमीटर है। इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु से अयोध्या के लिए नॉनस्टॉप फ्लाइट्स हैं। आप इन फ्लाइट्स की मदद से आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप कनेक्टिंग फ्लाइट्स के माध्यम से भी अयोध्या पहुंच पाएंगे।

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *