कैसा होगा ऋषभ शेट्टी की कांतारा का प्रीक्वल? मेकर्स ने दी प्लॉट से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

कैसा होगा ऋषभ शेट्टी की कांतारा का प्रीक्वल? मेकर्स ने दी प्लॉट से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

होम्बले फिल्म्स के तहत बनी फिल्म कांतारा जब रिलीज हुई थी तो हर तरफ इस फिल्म की चर्चा देखने को मिली थी. फिल्म के पहले पार्ट को फैंस ने काफी पसंद भी किया. अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर धीरे-धीरे डिटेल्स आनी शुरू हो गई हैं. सबसे पहले तो फैंस यही जानना चाहते हैं कि आखिर इस फिल्म का प्लॉट क्या होगा. अब मेकर्स ने इसकी डिटेल्स शेयर कर दी हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए जरूरी सोर्स ने कहा कि- ये फिल्म प्राचीन समय से प्रेरणा लेते हुए बनी है. इसमें पंजुरली देव और गुलिगा देव की उत्पति के बारे में बताया गया है. इसी के साथ दोनों के असल जीवन से जुड़ी बातों को भी फिल्म में शामिल किया गया है. जहां एक तरफ कांतारा में पंजुरली देव के बारे में जानकारी दी गई है वहीं दूसरी तरफ फिल्म के प्रीक्वल में गुलिगा देव को भी शामिल करने की बात कही गई है जो तमाम फैंस के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा. गुलिगा देव का दूसरा नाम क्षेत्रफल भी है और उनके बारे में कहा जाता है कि अगर वे किसी से गुस्साते हैं तो उन्हें कभी माफ नहीं करते हैं.

बता दें कि मेकर्स धीरे-धीरे फिल्म को लेकर जानकारियां शेयर कर रहे हैं और माहौल बना रहे हैं. अब तक इस फिल्म का फर्स्ट लुक और फिल्म अनाउंसमेंट का टीजर शेयर किया गया है. टीजर में ऋषभ शेट्टी का लुक देख फैंस भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं. क्योंकि फिल्म के प्रीक्वल में ऋषभ का लुक काफी इंटेंस है और पहले पार्ट से भी ज्यादा खतरनाक लग रहा है. अब फैंस को तो बस इस बात का इंतजार है कि फिल्म का टीजर और ट्रेलर कब शेयर किया जाएगा.

पहले पार्ट ने कमाए कितने?
फिल्म की खास बात ये थी कि इसके पहले पार्ट ने जमकर कमाई की. इस फिल्म के जरिए ही हर आदमी की जुबां पर सिर्फ ऋषभ शेट्टी का ही नाम था. फिल्म का बजट 20 करोड़ के इर्द-गिर्द था और फिल्म की कुल कमाई 430 करोड़ के करीब हुई जिसने इस फिल्म को और भी खास बना दिया. अब फिल्म के दूसरे पार्ट से तो ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *