गर्मी में चुनाव के लिए कैसे फिट रहें कार्यकर्ता और मतदाता, PM Modi ने दिया मंत्र

देश में सात चरण में चुनाव होने हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. आखिरी चरण के बाद 4 जून को काउंटिंग होगी. इस दरम्यान भीषण गर्मी पड़ेगी. पीएम मोदी ने तमाम मुद्दों के साथ ही सोमवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में इसके लिए देश के वोटर्स और सभी पार्टियों के वर्कर्स को फिट रहने का मंत्र दिया है.

 

पीएम मोदी ने कहा कि सभी से अपील है कि वो देश के लिए वोट करें. मतदाताओं के साथ ही सभी दलों के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि गर्मी बहुत है और दौड़ना भी है, इसलिए खूब पानी पिएं. साथ ही मतदाताओं से अपील है कि गर्मी बहुत है, मगर मतदान जरूर करें, हो सके तो सुबह जल्दी मतदान करें.

‘नाच न जाने, आंगन टेढ़ा’

इसके साथ ही पीएम ने वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा, एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है. कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं. बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं. अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा.

विपक्ष के आरोप ‘सभी संस्थाओं पर बीजेपी का कब्जा है’पर प्रधानमंत्री ने कहा कि एक कहावत है कि नाच न जाने, आंगन टेढ़ा. इसलिए कभी ईवीएम का बहाना बनाएंगे. असल में हार के लिए उन्होंने अभी से कुछ तर्क गढ़ने शुरू कर दिए हैं.

‘चाहता था कि हम एक कोशिश करें’

इसके साथ ही पीएम ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि लंबे समय से हमारे देश में चर्चा चली कि चुनावों में काला धन एक बहुत बड़ा खतरनाक खेल हो रहा है. चुनाव में खर्च होता ही होता है. सभी पार्टियां करती हैं. मैं चाहता था कि हम एक कोशिश करें कि काले धन से चुनाव को मुक्ति कैसे मिले. एक छोटा सा रास्ता मिला. जिसे संसद में सब ने सराहा था

उन्होंने कहा, अगर, इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं होते तो किस व्यवस्था में ताकत है कि वो ढूंढ के निकालते कि पैसा कहां से आया और कहां गया? ये इलेक्टोरल बॉन्ड की सफलता की कहानी है. मेरी चिंता ये है कि मैं कभी नहीं कहता कि निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है. निर्णय लेने में, हम सीखते हैं और सुधार करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *