HP EliteBook Ultra और OmniBook X लैपटॉप में गजब का AI, पावरफुल प्रोसेर और 26 घंटे की बैटरी लाइफ
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का क्रेज और जरूरत लगातार बढ़ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए HP ने दो नए AI लैपटॉप EliteBook Ultra और OmniBook X को लॉन्च किया है. ये दोनों एचपी के पहले माइक्रोसॉफ्ट Copilot+ लैपटॉप हैं. इनमें आपको जबरदस्त प्रोसेसर और शानदार बैटरी लाइफ का फायदा मिलेगा. नए लैपटॉप की चिपसेट की न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) हर सेकेंड 450 खरब ऑपरेशंस संभालने के काबिल है. इन लैपटॉप में आपको जबरदस्त एआई फीचर्स की पावर मिलेगी.
दोनों लैपटॉप को स्नैपड्रैगन एक्स इलाइट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. एचपी इंडिया की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर इप्सिता दासगुप्ता ने कहा, हम एआई पीसी का एक नया दौर शुरू करने जा रहे हैं, जो पर्सनल कंप्यूटर की क्षमताओं को नया आयाम देंगे. हमें भरोसा है कि यह इनोवेशन नई संभावनाओं के दरवाजे खोलेगा और काम करने के तरीके को बदलकर रख देगा.’
उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेक्स्ट-जेन एआई पीसी को काम की एफिशिएंसी बढ़ाने, सिक्योरिटी को बेहतर करने और हाइब्रिड वर्कस्टाइल को अपनाने के लिए डिजाइन किया गया है. हम यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि कैसे ये इनोवेटिव लैपटॉप भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और इकोनॉमिक डेवलपमेंट को रफ्तार देंगे.
HP के नए लैपटॉप में 450 खरब ऑपरेशंस प्रति सेकेंड की पावर. (Mohd Jishan/TV9)
HP EliteBook Ultra: स्पेसिफिकेशंस
एचपी एलीटबुक अल्ट्रा विंडोज 11 प्रो पर चलता है. इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट 12-कोर स्नैपड्रैगन X Elite X1E-78-100 प्रोसेसर है जो 3.4 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड देता है. इस प्रोसेसर को क्वालकॉम एड्रेनो ग्राफिक्स, 16 जीबी LPDDR5x-8400MHz रैम और 1 TB PCIe Gen4 NVMe TLC M.2 SSD स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. X Elite प्रोसेसर का डेडिकेटेड 45 TOPS NPU यूजर्स लैपटॉप पर जनरेटिव AI काम करने की आजादी देता है.
HP EliteBook Ultra (Mohd Jishan/TV9)
Copilot+ लैपटॉप में 14 इंच 2.2K (2240×1400 पिक्सल) टच डिस्प्ले है जिसमें 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, दो USB टाइप-C पोर्ट, एक USB टाइप-A पोर्ट और एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक ऑप्शन शामिल हैं. एचपी एलीटबुक अल्ट्रा में डुअल स्टीरियो स्पीकर, इंटीग्रेटेड डुअल ऐरे माइक्रोफोन, फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड और 5MP IR कैमरा जैसे फीचर्स है.
लैपटॉप में 59Whr की बैटरी है. एचपी ने दावा किया कि इसे 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. बैटरी को 65W USB टाइप-C पावर एडॉप्टर से चार्ज किया जाता है. एचपी लैपटॉप का साइज सामने की तरफ से 31.29 x 22.35 x 0.84 सेमी है और इसका वजन 1.34 किलोग्राम है.
HP OmniBook: स्पेसिफिकेशंस
एचपी ओमनीबुक एक्स में भी एलीटबुक अल्ट्रा जैसा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है. इसे क्वालकॉम एड्रेनो ग्राफिक्स, 16 GB LPDDR5x-8448 MHz RAM और 1 TB PCIe Gen4 NVMe M.2 SSD स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.
लैपटॉप में एलीटबुक अल्ट्रा के जैसे फीचर्स वाला 14-इंच 2.2K डिस्प्ले है. इसमें मल्टी-टच, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 300 निट्स ब्राइटनेस जैसी खूबियां हैं. एचपी ओमनीबुक एक्स में वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी फीचर्स हैं. इसके अलावा दो USB टाइप-C पोर्ट, एक USB टाइप-A पोर्ट और एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक भी शामिल हैं. लैपटॉप में डुअल स्पीकर और 5MP का IR कैमरा है.
HP के नए लैपटॉप में 26 घंटे तक बैटरी लाइफ का दावा. (Mohd Jishan/TV9)
एचपी ओमनीबुक एक्स में 59Whr की बैटरी है. एचपी ने दावा किया कि कि ये लैपटॉप 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है. लैपटॉप का साइज सामने की तरफ से 31.29 x 22.35 x 1.43 सेमी है और इसका भी वजन 1.34 किलोग्राम है.
HP Copilot+ Laptops की कीमत
एचपी एलीटबुक अल्ट्रा की कीमत 1,69,934 रुपये से शुरू होती है. लैपटॉप सिंगल एटमॉस्फेरिक ब्लू कलरवे में मिलेगा. वहीं, एचपी ओमनीबुक एक्स की कीमत 1,39,999 रुपये से शुरू होती है. यह मेटियोर सिल्वर कलर ऑप्शन में मिल जाएगा. इन दोनों Copilot+ लैपटॉप को एचपी वर्ल्ड रिटेल स्टोर और एचपी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.