रिलीज से पहले ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ बनी नंबर 1, जानिए कैसे?

रिलीज से पहले ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' बनी नंबर 1, जानिए कैसे?

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म के स्टार कास्ट के लुक्स से लेकर फिल्म के हर एक गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में दीपिका-ऋतिक पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं और इसलिए लोगों के बीच इस फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि फिल्म के रिलीज में अभी वक्त है लेकिन, बता दें कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे देखने के बाद ये तो तय की ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित होने वाली है। जानिए क्या है वो मुकाम…

फाइटर’ ने हासिल किया ये मुकाम
दरअसल, आईएमडीबी ने साल 2024 की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट निकाली है, जिसमें टोटल 11 फिल्मों के नाम शामिल हैं। लेकिन जिस फिल्म का नाम सबसे पहले यानी की नंबर वन पर है वो है ऋतिक और दीपिका की फिल्म ‘फाइटर’। जी हां, आईएमडीबी की लिस्ट में सबसे टाॅप पर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ है। अब इसे देखकर आप समझ सकते हैं कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ के लिए फैंस किस कदर एक्साइटेड हैं। वहीं बता दें कि इस लिस्ट में जहां 1 नबंर पर ‘फाइटर’ है तो वहीं, दूसरा स्थान ‘पुष्पा 2’, तीसरा स्थान ‘वेलकम टू द जंगल’ और चौथा स्थान ‘सिंघम अगेन’ को मिला है।

फाइटर’ की रिलीज डेट
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ का डायरेक्शन किया है। जिसे वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने बनाया है। ये एक एक्शन फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पहली बार साथ काम कर रहे हैं। वहीं ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ये इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। फिल्म में सभी किरदार एयर फोर्स पायलट के रोल में हैं। ये फिल्म 25 जनवरी, 2024 को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *