Huawei Mate XT: iPhone 16 में नहीं आया फोल्डेबल आईफोन, उधर लॉन्च हो गया दुनिया का पहला Tri-Fold Phone
Huawei Mate XT Tri Fold: एपल की iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद Huawei ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन Mate XT लॉन्च करके इतिहास रच दिया. एपल ने इस बार भी निराश किया है. कंपनी ने न तो आईफोन 16 सीरीज के साथ किसी भी तरह का फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं किया और न ही इससे जुड़ा कोई अपडेट दिया. ट्रिपल फोल्ड फोन लॉन्च करके Huawei ने फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट को नेक्स्ट लेवल पर ले गई है. Huawei Mate XT को दो बार मोड़ा जा सकता है और इसे तीन अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है.
पूरी तरह फोल्ड करके आप इसे एक नॉर्मल फोन की तरह चला सकते हैं. थोड़ा फोल्ड करके एक फोल्डेबल फोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. एक टैबलेट की तरह चलाना है तो Huawei Mate XT को पूरी तरह खोलकर टैबलेट चलाने जैसा मजा लिया जा सकता है.
40 लाख से ज्यादा प्री-ऑर्डर
मिनी-लैपटॉप जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए Huawei ने एक फोल्डेबल टच कीबोर्ड भी लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल Mate XT के साथ किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Huawei Mate XT को पहले ही 40 लाख से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं. यहां इस पहले ट्राई-फोल्ड फोन के बारे में वह सब कुछ बताया गया है जो आपको जानना चाहिए.
Huawei Mate XT: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Huawei Mate XT का सबसे खास फीचर इसका ट्राई-फोल्ड डिस्प्ले है, जिसका मतलब है कि इसमें दो हिंज हैं. फोल्ड होने पर यह Z-आकार बनाता है और तीन अलग-अलग स्क्रीन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.
फोल्ड होने पर: 6.4 इंच का डिस्प्ले, जो एक स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस देता है.
थोड़ा अनफोल्ड होने पर: 7.9 इंच का डिस्प्ले उन लोगों के लिए जो डिवाइस को पूरी तरह से खोले बिना ज्यादा स्क्रीन स्पेस चाहते हैं.
पूरी तरह से खोलने पर: 10.2 इंच की बड़ी OLED स्क्रीन, जो आपको टैबलेट जैसा एक्सपीरियंस देगी.
Mate XT में 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 240Hz टच सैंपलिंग रेट वाला LTPO OLED डिस्प्ले है. फोटोग्राफी के मामले में Mate XT में वेरिएबल अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी शामिल है.
दिलचस्प बात यह है कि इस सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल फोल्ड होने और अनफोल्ड होने दोनों में किया जा सकता है. फोन में 5,600mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जिसके साथ 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग की सपोर्ट मिलेगी.
Huawei Mate XT की कीमत
स्टोरेज साइज के हिसाब से Huawei Mate XT तीन ऑप्शन में आता है:
16GB RAM + 256GB स्टोरेज: कीमत 19,999 युआन (लगभग 2,35,910 रुपये)
16GB RAM + 512GB स्टोरेज: कीमत 21,999 युआन (लगभग 2,59,500 रुपये)
16GB RAM + 1TB स्टोरेज: कीमत 23,999 युआन (लगभग 2,83,095 रुपये)
ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में मिलेगा- ब्लैक और रेड. फिलहाल, ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल फोन को चीन में लॉन्च किया गया है, इसलिए प्री-ऑर्डर ऑप्शन भी चीन में ही अवेलेबल है. इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी, जिस दिन iPhone 16 की भी बिक्री होगी.