iPhone 14 और 15 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने वालों की लगी लाइन

इस वक्त Apple के सबसे पॉपुलर iPhone 15 पर फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और खास बात यह है कि ये डिवाइस सिर्फ 4 महीने पहले ही लॉन्च हुआ था। फ्लिपकार्ट iPhone 15 पर बिना किसी बैंक ऑफर के 6,910 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है.

जो उन लोगों के लिए एक बेस्ट डील है जो इस फ्लैगशिप फोन खरीदने का सोच रहे हैं। इसी तरह iPhone 14 पर भी फ्लिपकार्ट जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। बिना किसी एक्स्ट्रा ऑफर के फोन पर 10,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

देखें किस पर कितना डिस्काउंट

iPhone 15 इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 72,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड है। जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 79,900 रुपये है। ऐसे में ग्राहकों को नए आईफोन पर 6,910 रुपये की भारी छूट मिल रही है।

लॉन्च के 4 महीने बाद ही इतनी कम कीमत वो भी बिना किसी ऑफर के सभी को हैरान कर रही है। वहीं एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर तो एक्स्ट्रा 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे कीमत और भी कम होकर 68,990 रुपये हो जाती है।

दूसरी तरफ iPhone 14 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये में लिस्टेड है। डिवाइस की रिटेल कीमत 69,900 रुपये है, यानी ग्राहकों को फोन पर 10,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। दोनों फोन की कीमत में करीब 10 हज़ार रुपये का अंतर है। चलिए जानते हैं दोनों में कौन सा खरीदें…

कौन सा खरीदें? 

अगर एक लाइन में कहा जाए तो आपको अब iPhone 14 के साथ नहीं जाना चाहिए क्योंकि इसमें iPhone 13 वाला प्रोसेसर और लगभग वही पुराने फीचर मिल रहे हैं। इसकी जगह आप अब iPhone 15 ही खरीदें, अगर पैसे बचाने ही हैं तो iPhone 13 के साथ जाना ज्यादा सही रहेगा.

जो आपको ऑफलाइन मार्केट में तो काफी सस्ता मिल जाएगा। iPhone 14 में कुछ भी ऐसा नया नहीं है जिसकी वजह से आपको इसे खरीदना चाहिए। हां, अगर आप iPhone 7 या X से अपग्रेड कर रहे हैं तो आप इसके साथ जा सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *