Hurun Rich List: हुरुन रिच लिस्ट में ये हैं सबसे कम उम्र के अरबपति, अंबानी-अडानी के बच्चों को दे रहे हैं टक्कर
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 ने देश के अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है. देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी हैं. मुकेश अंबानी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में किसके नाम शामिल हैं? देश के सबसे कम उम्र के अरबपति 21 साल के कैवल्य वोहरा हैं. वो मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बच्चों को भी टक्कर दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में किसके-किसके नाम शामिल हैं.
ये हैं सबसे कम उम्र के अरबपति
कैवल्य वोहरा: इस लिस्ट में 21 साल के एक लड़के ने भी अपनी जगह बनाई है. जेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं. उनकी टोटल नेटवर्थ 3,600 करोड़ रुपये की है. मात्र 21 साल के कैवल्य वोहरा ने साल 2021 में जैप्टो की स्थापना की थी.
आदित पालीचा: वहीं इसी कंपनी के एक और को-फाउंडर आदित पालिचा भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं. वह केवल 22 साल के हैं. उनके पास 4,300 करोड़ की दौलत है. इसके अलावा ईशा, आकाश, अनंत और अडानी के बच्चों के नाम भी इसमें शामिल हैं. जिनको कैवल्य और आदित टक्कर दे रहे हैं…
हर्षिल माथुर और शशांक: रेजरपे के 33 वर्षीय सह-संस्थापक हर्षिल माथुर और शशांक कुमार को हुरुन रिच लिस्ट 2024 में सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति का नाम दिया गया है. वाई कॉम्बिनेटर पूर्व छात्रों की अनुमानित कुल संपत्ति ₹8,700 करोड़ है.
इनको देते हैं टक्कर
हुरुन रिच लिस्ट में शामिल कैवल्य, आदित और हर्षिल और शशांक देश के दिग्गज कारोबारियों के बच्चों को टक्कर देते हैं. ईशा के पास 800 करोड़ की दौलत है और उनकी उम्र 32 साल है. ईशा मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में रिलायंस रिटेल का काम संभालती हैं. वहीं, आकाश और अनंत के पास 3600 करोड़ और 3500 करोड़ की दौलत है. आकाश रिलायंस टेलिकॉम तो अनंत रिलायंस न्यू एनर्जीज का काम संभालेंगे.
इनके अलावा देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के बच्चे करण और जीत अडानी को भी जेप्टो के फाउंडर टक्कर दे रहे हैं. करण की कुल नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर (लगभग 10,000 करोड़ रुपये) है. तो जीत अडानी के पास98,71 करोड़ यानि 1.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.
300 से ज्यादा हैं अरबपति
2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में एक खास बात देखने को मिली है. भारत में पहली बार अरबपतियों की संख्या 300 से अधिक हो गई है. इस सूची में मनोरंजन, कॉर्पोरेट और क्विक ई-कॉमर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को शामिल किया गया है. गौतम अडानी और उनका परिवार 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में टॉप पर है. उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. 2020 में अडानी इस सूची में चौथे स्थान पर थे. पिछले एक साल में अडानी की संपत्ति में 95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी इस सूची में जगह बनाई है. इससे भारत की सबसे सफल और धनी हस्तियों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई है. जोहो कॉर्पोरेशन के संस्थापक राधा वेम्बु और एक अनुभवी तकनीकी कार्यकारी आनंद चंद्रशेखरन भी इस समूह का हिस्सा हैं.