पति-पत्नी भूलकर भी ना दे ये गिफ्ट्स, कुछ ही दिनों में रिश्ते में आ जाएगी दरार
पार्टनर के रिश्ते में तो गिफ्ट लेना-देना चलता रहता है.रिश्ते में गिफ्टे लेने-देने के कई मौके आते हैं.कभी जन्मदिन हो या सालगिरह या कुछ खुशी वाला दिन या जब मन करे तो गिफ्ट.बीते कुछ दिनों पहले कपल्स वैलेंटाइन डे की खुशी बनाएं.
गिफ्ट अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका है.इसे करने से रिश्तों में खुशी और मजबूती आती है.आज हम आपको बताएंगे कि कौन से गिफ्ट पार्टनर को नहीं देना चाहिए.
जूते और चप्पल
जूते और चप्पल पार्टनर को नहीं देना चाहिए. ये गिफ्ट दे कर ऐसा गलती न करें.कहा जाता है कि जूता-चप्पल देने से पार्टनर का बीच लड़ाई हो जाती है और जल्द ही रिश्ते में दरार आ जाती है.अगर आप भी अपने रिश्ते को हमेशा के लिए बनाएं रखना चाहते हैं तो जूता-चप्पल ना दें.
हैंकरचीफ या घड़ी
अपने पार्टनर को हैंकरचीफ या घड़ी गिफ्ट नहीं देना चाहिए.ऐसा कहा जाता है कि गिफ्ट में ये देते हैं तो आपके बुरे दिनों की शुरुआत हो जाती है.इसलिए भूलकर भी अपने दिन ना बुलाएं और ये गिफ्ट ना दें.