शराब पी रहा था पति, खाने देने जैसी ही पहुंची पत्नी कर डाला बड़ा कांड

उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड के महोबा में एक कलयुगी पति की शर्मनाक कारतूस सामने आई है. दरअसल महोबा में शराब के नशे में धुत एक शराबी पति को खाना परोसते ही पति द्वारा थाली को फेंक पत्नी की लाठी डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट करने का मामला सामने आया है

घटना से आहत पत्नी के पुलिस से शिकायत करने की बात कहते ही हैवान पति ने उसे रस्सी से बंधक बनाकर खेत की झोपड़ी में डाल लोगों को हैरत में डाल दिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस और अधिकारी आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुझार में पति ने पत्नी को तीन दिनों तक बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई करने की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. तीन दिनों से खेत मे बंधक बनी पत्नी मालती किसी तरह छूट पाई और महिला थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तत्काल महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया कर जांच शुरू कर दी है.

रस्सी से बांधकर पिटाई

जझार गांव निवासी तेजसिंह राजपूत की पत्नी मालती राजपूत बताया कि वह रविवार को खेत में पति को खाना देने गई थी. पति शराब पी रहा था. पत्नी के खाना देते उसे गाली देने लगा. जब मालती जाने लगी तो उसे बुलाया और लात घूसों, लोहे के सरिया से पिटाई करके गला दबाया. इसके बाद वह पुलिस से शिकायत करने की बात कहकर जाने लगी तो पति ने उसे रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

पति की करतूत से परेशान मालती राजपूत बुधवार को किसी तरह छूटने में कामयाब रही और अपने दो बच्चों के साथ भाग कोतवाली पहुंच पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉ. जीतेंद्र ने बताया कि मालती को सिर और हाथ पैर व आंख में घाव है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *