Hypocrisy की भी… थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत का पुराना ट्वीट वायरल, जब विल स्मिथ को किया था सपोर्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की सोशल मीडिया इन्वॉल्वमेंट काफी ज्यादा रहती है और लगभग हर विषय पर वे रिएक्ट करती हैं. हाल ही में उनके साथ जो थप्पड़ कांड हुआ वो भी उनके एक पुराने बयान के तर्ज पर हुआ. और अब उन्हीं के एक पुराने बयान को लोग इस थप्पड़ कांड से जोड़ रहे हैं और रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल 2022 में ऑस्कर सेरेमनी के दौरान हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने फंक्शन के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था. इसपर भी कंगना रनौत का रिएक्शन आया था और उन्होंने विल स्मिथ का सपोर्ट किया था. अब इसी तर्ज पर लोग कंगना रनौत को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
कंगना ने क्या कहा था?
साल 2022 में 94th एकेडमी अवार्ड सेरेमनी में विल स्मिथ ने स्टेज पर सबके सामने शो के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था. वजय ये थी कि क्रिस ने विल स्मिथ की वाइफ जाडा पिन्केट स्मिथ को लेकर कोई जोक मारा था. इसी पर विल का रिएक्शन आया था. इसके बाद कंगना ने विल को सपोर्ट करते हुए लिखा था- अगर कोई बेवकूफ मेरी मां या बेटी की बीमारी को जरिया बनाकर मजाक उड़ाएगा तो मैं उसे वैसे ही मारूंगी जैसे विल स्मिथ ने मारा. बड़ा मूव है.
अब कंगना का यही ट्वीट लोग शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- अरे भाई हाइपोक्रेसी की भी सीमा होती है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- क्या अगर किसी ऐसे शख्स ने कंगना को थप्पड़ मारा होता जो ऑफ ड्यूटी होता तब क्या इसे सही करार दिया जाता. एक शख्स ने कंगना को सपोर्ट करते हुए लिखा- वो महिला सिक्योरिटी ऑफिसर थी और उसने ड्यूटी के वक्त ऐसा किया. ये कई मायनों में गलत है.
क्या है मामला?
साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने कहा था कि पंजाब की बुजुर्ग महिलाएं 100-100 रुपये में प्रोटेस्ट करने बैठी हैं. उनके इसी बयान से नाराज CSIF की महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मारा और अपनी सफाई में इसी बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मां भी इस दौरान उस आंदोलन में बैठी थीं. फिलहाल महिला जवान को इस हरकत के लिए सजा मिली और सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं इसपर कंगना रनौत का भी रिएक्शन आ चुका है. कंगना रनौत इस कांड के अलावा एक अच्छी वजह से भी चर्चा में हैं. वे पहली बार मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं और नजदीकी मुकाबले में उन्होंने जीत तर्ज की है. उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.