Hypothyroid: सामान्य सी लगने वाली ये बातें हो सकती हैं शरीर में थायरॉइड की कमी के संकेत
थायरॉइड की कमी यानी हाइपोथायराइड। जिसमे थायरॉइड ग्रंथियां हार्मोन का उत्पादन कम करती है। जिसकी वजह से शरीर में कुछ बेहद सामान्य से संकेत मिलते हैं। लेकिन लगातार इन संकेतों को इग्नोर किया जाए तो परेशानी बढ़ने लगती है।
हालांकि थायराइड की कमी यानी हाइपोथायरॉइड की समस्या को लाइफस्टाइल में बदलाव करके सही किया जा सकता है। आमतौर पर ये समस्या महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिलती है। अगर शरीर में इस तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं तो संकेत है कि हाइपोथायरॉइड की समस्या है।
हाइपोथायरॉइड की समस्या के लक्षण
ज्यादा ठंड लगना
अगर आपको कोल्ड सेंसेटिविटी है और बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा ठंड लगती है। तो ये लक्षण थायरॉइड हार्मोंस की कमी के संकेत हो सकते हैं।
गले में सूजन
थायरॉइड ग्लैंड में सूजन हो जाती है और वो गले में साफ पता चलने लगती है। साथ ही गले से आवाज निकलने में मुश्किल होती है या आवाज की टोन बदल रही है और कम हो गई है आवाज तो ये लक्षण हाइपोथायराइड के होते हैं।