Hyundai Aura CNG: लॉन्च हुई सबसे सस्ती सीएनजी Sedan कार! कीमत 7.50 लाख से भी कम

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने Aura Hy-CNG को लॉन्च कर दिया है. यह सीएनजी वर्जन केवल E वेरिएंट के लिए ही पेश किया गया है. हुंडई की एक्सटर और ग्रैंड i10 Nios जैसी सीएनजी कारों में डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन ऑरा सीएनजी में ऐसा नहीं है. ये सीएनजी कार आपको सिंगल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी. हुंडई ने इसे 7.50 लाख रुपये से भी कम दाम में लॉन्च किया है. इसलिए, हुंडई ऑरा सीएनजी संभवत देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार बन गई है.
अब तक इंडियन मार्केट में ऑरा की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. ऑरा सीएनजी में फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ 3.5 इंच स्पीडोमीटर मिलेगा. यह सीएनजी कार जेड शेप की एलईडी टेललैंप के साथ आती है. आइए इसके फीचर्स पर गौर करते हैं.
Hyundai Aura E CNG: फीचर्स
हुंडई ऑरा सीएनजी में 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, इमोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. हुंडई ऑरा सीएनजी को E ट्रिम के साथ पेश किया गया है. अब ऑरा के E, S और SX वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलेगा.
Hyundai Aura E CNG: स्पेसिफिकेशंस
ऑरा सीएनजी में 1.2 लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन की पावर मिलती है. यह कार सीएनजी पर 69hp और 95Nm और पेट्रोल पर 83hp और 114Nm की पावर जेनरेट करती है. हुंडई ऑरा सीएनजी के साथ केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा. जबकि पेट्रोल वेरिएंट में 5 स्पीड AMT ऑप्शन भी मिलता है.
Hyundai Aura E CNG: कीमत
ऑरा सीएनजी E सीएनजी को 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है. ऑरा सीएनजी के मौजूदा सबसे किफायती मॉडल की तुलना में ऑरा ई सीएनजी मॉडल 82,000 रुपये सस्ता है. इसका मुकाबला टिगोर सीएनजी (7.74 लाख-9.95 लाख रुपये) और डिजायर सीएनजी (8.44 लाख-9.12 लाख रुपये) से है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *