Hyundai Cars Discount: हुंडई की ये 4 गाड़ियां हो गई सस्ती, 80 हजार रुपये तक बचाने का बढ़िया मौका!
हर महीने ऑटो कंपनियां ग्राहकों को अपने कुछ मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर करती हैं. इस बार फेस्टिव सीजन में सेल्स को बूस्ट करने के लिए Hyundai ने भी कमर कस ली है. Hyundai Exter, Hyundai Venue, Hyundai i20 और Hyundai Grand i10 Nios जैसे चार मॉडल्स पर अक्टूबर में भारी छूट मिल रही है.
हुंडई की तरफ से कुछ सीएनजी मॉडल्स पर भी छूट का फायदा मिल रहा है. आइए जानते हैं आखिर इन मॉडल्स पर आप लोगों को कितने रुपये का डिस्काउंट मिलेगा?
Hyundai Venue Price और डिस्काउंट डिटेल्स
Tata Nexon को टक्कर देने वाली हुंडई की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस एसयूवी पर 80 हजार 629 रुपये बचाने का बढ़िया मौका है. बेनिफिट्स में 21 हजार 628 रुपये की एक्सेसरीज को सिर्फ 6 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. इस एसयूवी की कीमत 7,94,100 रुपये (एक्स-शोरूम) से 13,53,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
Hyundai Exter Price और डिस्काउंट डिटेल्स
हुंडई की इस ये एसयूवी भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ी है, इस कार पर 42 हजार 972 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. बेनिफिट्स में 17 हजार 971 रुपये की एक्सेसरीज को सिर्फ 5 हजार रुपये में दिया जा रहा है. इस गाड़ी के सीएनजी मॉडल पर भी छूट का फायदा उठाया जा सकता है. इस एसयूवी की कीमत 6,12,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से 10,42,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
Hyundai Grand i10 Nios Price और डिस्काउंट डिटेल्स
हुंडई की इस हैचबैक पर 58 हजार रुपये की छूट का फायदा उठाया जा सकता है. इस कार की कीमत 5,92,300 रुपये (एक्स-शोरूम) से 8,56,300 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
Hyundai i20 Price और डिस्काउंट डिटेल्स
स्टैंडर्ड और एन लाइन ऑप्शन्स में मिलने वाली इस हुंडई कार पर 55 हजार तक बचाने का बढ़िया मौका है. इस गाड़ी की कीमत 7,04,400 रुपये (एक्स-शोरूम) से 11,20,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
क्या कहते हैं सेल्स के आंकड़े?
कंपनी की सितंबर सेल्स की बात करें तो कंपनी की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. सितंबर 2024 में कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 51 हजार 101 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी के बेस्ट सेलिंग मॉडल में Creta SUV टॉप पर है. इसके अलावा कंपनी की सीएनजी व्हीकल्स की सेल्स भी 13 फीसदी बढ़ गई है.