लॉन्च होने से पहले Hyundai Creta Facelift के इंटिरीयर और सेफ्टी फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या-क्या मिलेगा?

मिड साइज़ एसयूवी (Mid-Size SUV) में Hyundai Creta को देशभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कार की रोड प्रजेंस और सेफ्टी फीचर्स के लोग दीवाने हैं। अब कंपनी इस SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को इसी महीने लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी 16 जनवरी को भारतीय बाजार में 2024 क्रेटा लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने नई क्रेटा (New Creta) को लेकर कई सारी अपडेट्स जारी कर दिए हैं।

अब इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है। आगामी हुंडई क्रेटा में 70 से ज्यादा सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरु कर दिया है। आप इस कार को 25000 रुपए की टोकन मनी से बुक कर सकते हैं।

नई क्रेटा की तस्वीरों से साफ है कि इंटीरियर पर काफी काम किया गया है। एसयूवी के डैशबोर्ड को नए डुअल-कनेक्टेड स्क्रीन और एचवीएसी नियंत्रण के लिए टच पैनल के साथ एक नए डिजाइन वाले सेंटर कंसोल के साथ पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है।

यह कार 26.03cm मल्टी-डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर के साथ आएगी, जो अल्काजार से उधार लिया गया है। इसमें 70 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स, इन-बिल्ट नेविगेशन, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट और बोस साउंड सिस्टम मिलेगा।

इसके अलावा, गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड सीट्स होंगी। इसके साथ ही कंपनी Hyundai JioSave का एक साल का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

बता दें कि ये पहली बार ये है कि कंपनी अपनी किसी कार में ऑन बोर्ड म्यूजिक स्ट्रीमिंग का ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा BOSE के 8 प्रीमियम साउंड स्पीकर मिलते हैं। रिपोर्ट की माने को इसमें नेक्स्ट जेन इनोवेशन फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा।

2024 हुंडई क्रेटा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। इसमें लेवल-2 ADAS भी मिलेगा, जिसमें 19 फीचर्स शामिल होंगे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *