Hyundai Exter Knight Edition: अब एक्सटर हुई और भी जबरदस्त, लॉन्च हुआ स्पेशल एडिशन
हुंडई ने एक्सटर का नाइट एडिशन लॉन्च किया है. इस स्पेशल वेरिएंट में कुछ खास स्टाइल अपडेट किए गई हैं. कंपनी ने एक्सटर के लॉन्च के एक साल पूरे होने पर नया एडिशन लॉन्च किया है. इसमें ऑल ब्लैक थीम और रेड हाईलाइट्स दी गई हैं. एक्सटर नाइट एडिशन SX और SX (O) कनेक्ट वेरिएंट्स पर बेस्ड है.
इसमें एक्सटीरियर की पेंट स्कीम बदली गई है. ये ब्लैक पेंट, फ्रंट बंपर, ब्रेक कैलिपर्स में रेड हाईलाइट्स के साथ आता है. इसके अलावा कार में ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, ब्लैक बैज, काले रंग के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
Hyundai Exter Knight Edition का केबिन
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन का इंटीरियर
नाइट एडिशन के इंटीरियर में ब्लैक थीम दी गई है. इसके साथ रेड टच जोड़ा गया है, जैसे कि रेड फुटवेल लाइटिंग, सीट्स और फ्लोर मैट्स पर लाल रंग की सिलाई. इसके अलावा काले रंग के डोर हैंडल और स्टीयरिंग, मेटल स्कफ भी शामिल किए गए हैं. एक्सटर के नए मॉडल को दो नए कलर ऑप्शन्स- ब्लैक और शैडो ग्रे में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा पुराने कलर ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे, जिनमें डुअल टोन कलर भी शामिल हैं.
Hyundai Exter Knight Edition का इंजन
एक्सटर नाइट एडिशन में 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल रहा है.
Hyundai Exter Knight Edition की कीमत
एक्सटर के नाइट एडिशन की कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे 8 वेरिएंट ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Exter Knight SX MT की कीमत 8.38 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
Exter Knight SX dual tone MT की कीमत 8.62 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
Exter Knight SX(O) Connect MT की कीमत 9.71 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
Exter Knight SX(O) Connect dual tone MT की कीमत 9.86 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
Exter Knight SX AMT की कीमत 9.05 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
Exter Knight SX dual tone AMT की कीमत 9.30 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
Exter Knight SX(O) Connect AMT की कीमत 10.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
Exter Knight SX(O) Connect dual tone AMT की कीमत 10.43 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.