हुंडई की सबसे सस्ती एंट्री लेवल कार हो गई महंगी, लेकिन अभी इस पर ₹55000 का डिस्काउंट भी मिल रहा

हुंडई इंडिया ने अपनी सभी कारों की कीमतों में 1 जनवरी, 2024 से इजाफा कर दिया है। इन सभी मॉडल की कीमतें बारी-बारी से सामने भी आने लगी हैं। इस लिस्ट में अब कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक ग्रैंड i10 निओस की कीमतें सामने आ गई हैं। अब इस कार को खरीदने के लिए 7,900 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे। कंपनी ने इसके पेट्रोल मॉडल की कीमतों में इजाफा किया है। जबकि CNG मॉडल की कीमतों में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। पहले इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,84,350 रुपए थी। जो बढ़कर अब 5,92,250 रुपए हो गई है।

हुंडई i10 निओस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई i10 निओस में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिलती है। यह अधिकतम 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं। इस कार में मोनोटोन टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू कलर्स शामिल हैं। डुअल-टोन कलर ऑप्शन में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन शामिल है।

i10 निओस में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर जैसे साइड और कर्टन एयरबैग, फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। अन्य अपडेट में ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप शामिल हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्स को सजाया गया है।

i10 निओस में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ सेफ्टी फीचर्स को सुधारा गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *