‘मरने से ज्यादा डर तुमसे बिछड़ने का है’, बेटे को लिखी मां की आखिरी चिट्ठी आपको रुला देगी
मैट गाल्ड के दुख की कल्पना आप नहीं कर सकते. कैंसर ने उनकी मां को उनसे छीन लिया. अब मैट के पास बची हैं यादें और एक खत, जो मां ने जाने से पहले लिखा था. ये खत उन्होंने रेडिट पर पोस्ट किया है.
इसमें मां लिखती हैं,
”हलो मैट,
मुझे उम्मीद है कि एक दिन ये खत तुम तक पहुंच जाएगा. काश तुम जानते कि मैं तुमसे कितना प्यार करती थी. तुम सबसे अच्छे हो. तुमने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा.
इलाज के दौरान मेरे साथ रह सको, इसलिये तुमने नौकरी छोड़ दी, ये जानते हुए कि आमदनी का कोई और ज़रिया नहीं होगा. तुमने इतना जतन किया, उसके लिये थैंक्स.
मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि तुम हमेशा क्रिस्टी और काइल के साथ रहो. फैमिली ही सबकुछ होती है. मैं चाहती हूं कि तुम्हें वो मिल जाए, जिसके साथ तुम खुश रहो, संतुष्ट रहो. तुम ये सब डिज़र्व करते हो.
तुम्हारे साथ बिताया सबसे सुंदर समय जानते हो कौनसा था? जब हम Grounds for Sculptures में थे.
मैं जितना मौत से नहीं डरती थी, उतना तुमसे बिछड़ने से डरती थी. तुम दुनिया के सबसे अच्छे बेटे हो.
मैं हमेशा तुम पर अपनी नज़र बनाए रखूंगी. हम फिर मिलेंगे.
प्यार,
मम्मी.”
अपनी मां के खत को शेयर करते हुए मैट ने अपने दिल की बात भी कही. उन्होंने लिखा,
“मेरी मां का एक खत मुझे उनके कैंसर से निधन के बाद मिला. मैं उन्हें हर दिन याद करता हूं और रोता हूं. लेकिन जब जब ऐसा होता है, मेरे चहरे पर एक मुस्कान भी होती है.
ये वक्त बड़ा कठिन है. मेरे पिता भी कैंसर के चलते ICU में हैं.
जिन लोगों से आप प्यार करते हैं, उन्हें ज़रूर बताइए कि वो आपके लिए कितने अहम हैं. और उन्हें हर दिन याद दिलाते रहें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.”
मैट के पोस्ट और उनकी मां के खत पर रेडिट यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. एक यूजर ने लिखा,
“मेरी मां ने मुझे सब कुछ सिखाया, सिवाय इसके कि उसके बिना जीना कैसे है. मैंने 12 साल पहले अपनी मां को खो दिया था, आज भी दर्द कम नहीं हुआ. दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं”
कई लोगों ने लिखा कि मैट की मां के लेटर ने उन्हें भावुक कर दिया है. और जैसे मैट ने मां का इलाज करवाने के लिए अपनी जॉब छोड़ दी, वैसा हर कोई नहीं कर पाता.