Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: किशोर शहाणे ने सई-विराट के शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उन लोगों के लिए…
इसके अपकमिंग ट्रेक दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. सीरियल ने कुछ महीने पहले ही लीप लिया था. जिसके बाद शक्ति अरोड़ और भाविका शर्मा ने सवी और ईशान की भूमिका निभाई. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा. पहली पीढ़ी के कलाकारों में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा शामिल थे. पहले सीजन की कहानी लव ट्रायंगल पर बेस्ड थी. नील और आयशा की जोड़ी आज भी कई लोगों की पसंदीदा है. विराट और सई ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को काफी इम्प्रेस किया. किशोरी शहाणे दोनों पीढ़ियों का हिस्सा रही हैं. अब उन्होंने विराट और सई को लेकर बात की.
किशोरी शहाणे ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को कहा अलविदा
गुम है किसी के प्यार में के हाल ही के एपिसोड में हमने सवी के परिवार को उनके घर में हुए विस्फोट के दौरान मरते हुए देखा. इसके साथ ही भवानी चव्हाण का किरदार निभाने वाली किशोरी शहाणे की कहानी भी खत्म हो गई. उन्होंने आखिरकार शो को अलविदा कह दिया है, अब, IWMBuzz से बात करते हुए, किशोर शहाणे ने बताया कि क्यों नील और आयशा की जोड़ी एक खूबसूरत थी. उन्होंने यह भी साझा किया कि कैसे शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा ने इस विरासत को आगे बढ़ाया है.