मैं कॉन्ट्रेक्ट का फैसला… राहुल द्रविड़ ने ईशान- श्रेयस के अनुबंध छीने जाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- कोई भी टीम इंडिया से..

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर से सालाना अनुबंध छीने जाने पर चुप्पी तोड़ी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल में ईशान और श्रेयस को अपने सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया था. बोर्ड के निर्देश के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में खेलने से दूरी बनाई. इस मामले में अब द्रविड़ का पहला रिएक्शन आया है. द्रविड़ का साफ कहना है कि अनुबंध मामले में ना तो फैसला लेते हैं और ना ही इसपर चर्चा करते हैं.

ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए थे. तब बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि ब्रेक के तहत ईशान टीम इंडिया से बाहर हुए हैं. इसके बाद ईशान कुछ समय तक गायब रहे. बाद में कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ईशान को टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने होंगे लेकिन इस विकेटकीपर ने इसे नजरअंदाज किया. ईशान रणजी में झारखंड की ओर से खेलने के बजाय दुबई में पार्टी करते हुए नजर आए जबकि प्रैक्टिस के लिए वह हार्दिक पंड्या के साथ वडोदरा में दिखे, जो बोर्ड को नागवार गुजरा ।

पहले भी बिना अनुबंध के खिलाड़ी खेल चुके हैं

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने धर्मशाला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘ मैं कॉन्ट्रेक्ट पर फैसला या चर्चा नहीं करता हूं. यहां तक की मुझे इसका मानदंड तक नहीं पता. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों अच्छा करें और चयनकर्ताओं को उन्हें फिर से चुनने के लिए बाध्य करें. कोई भी टीम इंडिया की रेस से बाहर नहीं है. पहले ही बिना अनुबंध के खिलाड़ी खेल चुके हैं.’ द्रविड़ ने कहा कि रोहित और मैं प्लेइंग इलेवन चुनते हैं. और कई बार हमें यह पता नहीं होता कि किस खिलाड़ी को अनुबंधित किया गया है किसे नहीं.

श्रेयस सेमीफाइनल में रहे फ्लॉप

श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हुए. हालांकि श्रेयस को जब एनसीए ने फिट घोषित किया उसके बाद उन्हें मुंबई की टीम में रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच खेलने के लिए शामिल किया गया. लेकिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले श्रेयस ने यह कहते हुए अपना नाम वापस ले लिया कि उन्हे अभी भी पीठ में कुछ समस्या है. कॉन्ट्रेक्ट से निकाले जाने के बाद श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच खेला लेकिन वह प्रभाव नहीं छोड़ सके ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *