मैं तुम दोनों से बहुत प्यार करता हूं… जब भरी महफिल में रणबीर कपूर ने किया था वैलेंटाइन विश, VIDEO
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर देखा जाता है. दोनों ने साल 2022 में धूम-धाम से शादी की. 6 नवंबर 2022 को रणबीर-आलिया को प्यारी सी बेटी हुई. अपनी बेटी का नाम उन्होंने राहा रखा. वे अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं और साथ में समय बिताना पसंद करते हैं. बीते साल रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म को उन्होंने जमकर प्रमोट किया. इसी दौरान रणबीर ने अपनी फैमिली को खास अंदाज में वैलेंटाइन विश किया था.
जब रणबीर कपूर ने स्टेज पर किया वैलेंटाइन विश
बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो पिछले साल का है जब श्रद्धा कपूर और रणबीर अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के सिलसिले में गुड़गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने फैन्स से बातचीत की. उस समय रणबीर ने स्टेज से आलिया और राहा, दोनों के लिए अपने प्यार का इजहार किया था.
रणबीर कपूर ने क्या कहा?
राबीर ने आलिया और राहा को वैलेंटाइन विश करते हुए कहा था कि सबसे पहले मैं अपनी वाइफ आलिया और मेरी बेटी राहा को वैलेंटाइन विश करना चाहता हूं. आगे उन्होंने कहा- मैं तुम दोनों से बहुत प्यार करता हूं और मुझे तुम्हारी याद आती है.
राहा का फेस रीवील
साल 2023, दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी का फेस रीवील किया था. फैन्स राहा को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. राहा मीडिया के सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं थीं. किसी ने उन्हें को पापा रणबीर, तो किसी ने उन्हें आलिया के तरह बताया. वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि राहा की आखें बिल्कुल रणधीर कपूर जैसी दिखती हैं.
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म
रणबीर कपूर ‘रामायण’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म रणबीर भगवान राम के रोल में नजर आने वाले हैं. इस पिक्चर को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. खबरों की मानें तो, ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है.