I love you so much’ होने वाली दुल्हनिया आइरा पर दूल्हे राजा नुपुर शिखरे ने लुटाया प्यार, प्रीवेडिंग फंक्शन में एक दूजे को खाना खिलाता दिखा कपल

आमिर खान और उनकी एक्स पत्नी रीना दत्ता की बेटी आइरा खान आज यानि 3 जनवरी को दुल्हनिया बनेंगी। आइरा खान परिवार और दोस्तों के बीच अपने प्यार नुपूर शिखरे संग सात फेरे लेंगी। ये शादी मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में हो रही है जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस शादी के बाद 13 जनवरी को जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन रखने की भी चर्चा है

वहीं शादी से पहले नुपुर ने अपनी होने वाली दुल्हनिया के लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा है और उनपर खूब प्यार लुटाया है। नुपुर शिखारे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज से अपनी होने वाली दुल्हन आइरा खान के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में दोनों रेड आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए। जहां इरा ने झिलमिलाते हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ मैरून साड़ी चुनी।

वहीं नुपुर ने वेस्टकोट और पगड़ी के साथ पारंपरिक कर्ट चुना। होने वाली दुल्हन ने बिना मेकअप, मैरून रंग की बिंदी और खुले बालों के साथ अपना लुक पूरा किया। तस्वीरों में दोनों एक-दूजे को खाना खिलाते दिख रहे हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *