अल्लाह की कसम, हिंदू-मुसलमान के नाम पर बंटवारा नहीं होने दूंगी…ममता बनर्जी का बड़ा बयान

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम से पहले बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्षी दलों की ओर लगातार बयान दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर बड़ा हथकंडा है. मैं अल्लाह की कसम खाती हूं, जब तक मैं हूं, हिंदू-मुसलमान के नाम पर बंटवारा नहीं होने दूंगी.

ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं माफियाओं की नेता हूं. जनता मेरी नेता है मैं उनकी कार्यकर्ता हूं. हम बीजेपी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. बता दें कि ममता टीएमसी नेता शाहजहां शेख को लेकर बीजेपी के निशाने पर हैं. शाहजहां शेख वही नेता हैं जिनके यहां ईडी रेड मारने गई थी और उसपर हमला हो गया था, जिसमें 3 अधिकारी घायल हो गए थे. शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *