कभी सहेली का घर तोड़ने का लगा था इल्जाम… अब कुछ ऐसी दिखती हैं श्री कृष्ण की सुभद्रा, 30 साल बाद रह जाएंगे हैरान

Shri Krishna Subhadra Aka Sonia Kapur Transformation: रामानंद सागर का श्री कृष्ण टीवी सीरियल साल 1993 से 1997 तक चला, जिसके चलते यह दर्शकों का फेवरेट रहा. वहीं अब इस सीरियल में सुभद्रा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन हैरान कर देगा.

टीवी की संस्कारी बहू को लोग वैसे ही रियल लाइफ में भी इमेजिन करते हैं. फैंस को लगता है कि टीवी पर नजर आने वाले बड़े घर की बहू, रियल लाइफ में भी सिर से लेकर पैर तक गहनों से लदी होंगी. सिर पर पल्ला होगा और एक पारंपरिक सूट या फिर साड़ी पहने हुए ही नजर आएंगी. लेकिन एक रील लाइफ बहू का नया अंदाज देखकर आप शायद चौंक जाएंगे. ये रील लाइफ बहू, रियल लाइफ में एक म्यूजिक प्रड्यूसर और सिंगर की पत्नी हैं. जिनकी कुछ ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनका सिजलिंग लुक आपको भी हैरान कर देगा.

ये सिजलिंग दीवा हैं सोनिया कपूर. जिन्हें आपने टीवी शोज में सलवार कमीज पहनने वाली संस्कारी बहू के रूप में देखा है. असल में वो बेहद मॉर्डन किस्म की खूबसूरत महिला हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *