i5 Laptop under 30000: i5 प्रोसेसर और 512GB SSD वाला सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत 30 हजार से कम
आपको भी लगता है कि 30 हजार तक के बजट में i5 प्रोसेसर लैपटॉप मिलना मुश्किल है तो ऐसा नहीं है. हम आपके लिए एक ऐसा लैपटॉप खोजकर लाएं हैं जो 12th जेनरेशन आई5 प्रोसेसर ही नहीं बल्कि और भी ढेरों शानदार फीचर्स ऑफर करता है. आइए जानते हैं कितनी है इस लैपटॉप की कीमत? (फोटो क्रेडिट- अमेजन)बैटरी बैकअप: 30 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ भी काफी बढ़िया है. अमेजन पर लिस्टिंग के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज में इस लैपटॉप की बैटरी 10 घंटे तक साथ देती है. (फोटो क्रेडिट- अमेजन)कनेक्टिविटी: इस लैपटॉप में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 2 यूएसबी 3.2 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5 और हेडफोन जैक मिलेगा. (फोटो क्रेडिट- अमेजन)Zebronics Laptop: फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप में 12th जेनरेशन आई5 प्रोसेसर, 512 जीबी SSD स्टोरेज, 15.6 इंच स्क्रीन, डॉल्बी एटमॉस और विंडोज 11 सपोर्ट मिलता है. (फोटो क्रेडिट- अमेजन)Zebronics Pro Series: इस लैपटॉप की कीमत 29 हजार 990 रुपये है. इस लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- अमेजन)