IAS सुहास यतिराज ने पैरालंपिक में रचा इतिहास, सिल्वर मेडल जीतकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स एक के बाद एक मेडल जीत रहे हैं. इस लिस्ट में अब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यतिराज का नाम भी जुड़ गया है. मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटगरी में सुहास यतिराज ने सिल्वर मेडल जीता है. इसी के साथ अब पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए नाम कुल 12 मेडल हो गए हैं. वहीं, सुहास के लिए पैरालंपिक में ये लगातार दूसरा मेडल है. इससे पहले 2020 पैरालंपिक में भी सुहास यतिराज सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे थे. ऐसे में वह अब पैरालंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाले भारत के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं.
फाइनल मुकाबले में मिली हार
बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटगरी का फाइनल मैच सुहास यतिराज और फाइनल फ्रांस के लुकास मजूर के बीच खेला गया. इस गोल्ड मेडल मैच में सुहास को लगातार दो सेट में हार मिली. पहला सेट सुहास के लिए काफी खराब रहा, उन्हें 9-21 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरे टेस्ट में उन्होंने टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस सेट को भी गंवा दिया. ऐसे में उनके नाम एक बार फिर सिल्वर मेडल ही रहा. हालांकि उन्होंने लगातार दूसरा मेडल जीतने के साथ ही इतिहास जरूर रच दिया.
कौन हैं IAS सुहास यथिराज?
सुहास एलवाई का जन्म कर्नाटक के शिमोगा में हुआ. जन्म से ही दिव्यांग (पैर में दिक्कत) थे. उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है. वे बचपन से ही बैडमिंटन खेलते थे और परिवार ने उन्हें कभी नहीं रोका, जो मर्जी हुई सुहास ने उस गेम को खेला. साल 2005 में पिता की मृत्यु के बाद उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया. सुहास ने पिता की मौत के बाद ठान लिया था कि उन्हें सिविल सर्विस ज्वाइन करनी है. इसी के बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास मे आजमगढ़ में डीएम रहते बैडमिंटन को प्रोफेशनल रूप में शुरू किया और आज वह पैरालंपिक में दूसरी बार मेडल जीते में कामयाब रहे हैं.