‘IC-814: द कंधार हाईजैक’ में किसने निभाए हैं भोला और शंकर के किरदार, जिनके चक्कर में Netflix को सरकार के आगे झुकना पड़ा
Anubhav Sinha की वेब सीरीज IC 814:The Kandahar Hijack को लेकर काफी वक्त से बवाल मचा हुआ है. सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा और दीया मिर्जा समेत कई स्टार्स दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. यह सीरीज 1999 में हुए कंधार हाइजैक पर बेस्ड है. जहां इंडियन एयरलाइंस 814 को हाइजैक कर लिया गया था. जिन पांच आतंकियों ने विमान को हाइजैक किया था उनके कोड नाम- डॉक्टर, चीफ, बर्गर, भोला और शंकर बताया गए. यहीं से बवाल शुरू हुआ है. आतंकियों का नाम भोला और शंकर रखे जाने पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए. सीरीज और मेकर्स के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया है. पर इस सीरीज में भोला और शंकर का रोल किसने निभाया है? उन आतंकियों के असली नाम क्या थे? जान लीजिए.
भोला और शंकर पर बवाल के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया की हेड को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समन भेजा था. वो 3 सितंबर को दिल्ली पहुंचीं और मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात के बाद सीरीज में बदलाव करने का फैसला लिया. नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिन कोड नामों को लेकर बवाल हुआ है, उन्हें और असली नामों को डिस्क्लेमर में अपडेट कर दिया जाएगा. इसी पर बीते दिनों अनुभव सिन्हा से सवाल भी किया गया था, जिस पर वो काफी भड़कते नजर आए. विवाद शुरू क्यों हुआ यह आप जानते हैं पर सीरीज में यह किरदार किसने निभाया अब जानिए.
किसने निभाया भोला और शंकर का किरदार?
डॉक्टर, चीफ, बर्गर, भोला और शंकर. यह वो पांच आतंकी हैं, जिन्होंने 1999 में इंडियन एयरलाइंस को हाइजैक किया था. IC 814:The Kandahar Hijack में इन पांच आतंकियों का जिन्होंने किरदार निभाया, वो हैं राजीव ठाकुर, दिलजॉन सिंह, हरमिंदर सिंह, कुणाल चोपड़ा और कमल बत्रा. 24 दिसंबर, 1999 में इंडियन एयरलाइंस को हाईजैक किया गया था. इस फ्लाइट को नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के इंदिरा गाधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचना था. लेकिन पहले ही इसे हाइजैक कर लिया गया. 7 दिनों तक प्लेन पर कब्जा किया हुआ था. वहीं इस दौरान प्लेन को अलग-अलग जगह पर उतारा गया. इन हाईजैकर्स के असली नाम है- इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काजी, शाहिद अख्तर सय्यद, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और शाकिर.
# भोला और शंकर: IC 814:The Kandahar Hijack वेब सीरीज में भोला का किरदार कुणाल चोपड़ा ने निभाया था. इस आतंकी का असली नाम था- जहूर इब्राहिम मिस्त्री. वहीं शंकर का रोल करने वाले एक्टर का नाम है कमल बत्रा. दोनों को स्क्रीन पर कम वक्त मिला. हालांकि, दोनों के अभिनय को काफी सराहा गया है. इसी बीच इन दो नामों पर बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर एक वर्ग का कहना है कि हिंदु भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.
# राजीव ठाकुर: वहीं सीरीज में इन चार हाइजैकर्स के चीफ का किरदार राजीव ठाकुर ने निभाया. अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी को काफी इम्प्रेस किया है. वो कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ में दिखाई दिए थे. अक्सर लोगों को अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने वाले राजीव ठाकुर ने सीरीज में नेगेटिव रोल किया है. उन्होंने हाल ही में बताया कि मुझे इस रोल की तैयारी करने का बिल्कुल वक्त नहीं मिला था.
# दिलजॉन: सीरीज में बर्गर कोड नाम वाले हाईजैकर सनी अहमद काजी का रोल निभाया था. वो पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें ‘दे दे प्यार दे’, ‘गोल्ड’, ‘जवानी जानेमन’, ‘बेल बॉटम’ समेत कई फिल्में शामिल हैं.
# हरमिंदर चोपड़ा: वहीं इन्होंने सीरीज में शाहिद सईद अख्तर नाम के हाईजैकर का रोल किया था, जिसका कोड नेम है- डॉक्टर. वो इससे पहले सलमान खान की ट्यूबलाइट और वेब सीरीज लुटेरे में नजर आए थे.
हाइजैकर्स का कोड नाम क्या था?
इब्राहिम अतहर: चीफ
सनी अहमद काजी: बर्गर
शाहिद सईद अख्तर: डॉक्टर
शाकिर: शंकर
जहूर इब्राहिम मिस्त्री: भोला