IC-814 सीरीज में अब दिखेंगे हाईजैकर्स के असली नाम, फटकार के बाद Netflix का फैसला

वेब सीरीज़ IC 814 द कंधार हाईजैक को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच नेटफ्लिक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जहां फैसला लिया गया है कि हाईजैकर्स के असली और कोड नाम दोनों को शो के डिस्क्लेमर में अपडेट किया जाएगा. अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज IC 814 द कंधार हाईजैक का 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था. तब से लेकर ही सोशल मीडिया पर खूब घमासान छिड़ा हुआ है. इस सीरीज में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 की हाईजैकिंग की स्टोरी दिखाई गई थी. साल 1999, 24 दिसंबर को यह हाइजैक हुआ था. सोशल मीडिया पर सीरीज को लेकर एक वर्ग काफी आलोचना कर रहा है. यह कहा जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर हिंदु रख दिए गए.
दरअसल आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे जाने पर मचे बवाल के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2 सितंबर को एक समन जारी किया. यह नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को भेजा गया था. मंगलवार को नेटफ्लिक्स हेड मोनिका शेरगिल मंत्रालय के अधिकारियों के सामने पेश हुई. इसके बाद नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान होस्ट आरजे मंत्रा ने इस मामले को लेकर एक बयान पढ़ा. इस स्टेटमेंट को दो बार इंग्लिश में पड़ा गया है.
फटकार के बाद Netflix का बड़ा फैसला
दरअसल सरकार से मीटिंग के बाद नेटफ्लिक्स ने बड़ा फैसला लिया है. ऐसा पता लगा कि हाईजैकर्स के असली और कोड नामों को शो के डिस्क्लेमर में अपडेट किया जाएगा. इस बात पर फाइनली सहमति हो गई है. नेटफ्लिक्स हेड मोनिका शेरगिल के दिल्ली में होने के चलते वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सकीं. हालांकि, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है, उसके मंच पर अनुभव सिन्हा, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, नसरूद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, विजय वर्मा, पत्रलेखा, मनोज पाहवा, पूजा गौर और शो के प्रोड्यूसर्स मौजूद हैं.
सीरीज में बदलाव से पहले नेटफ्लिक्स इंडिया हेड मोनिका की मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी. इस दौरान विवाद पर बातचीत की गई. नेटफ्लिक्स की तरफ से पहले ही केंद्र सरकार को कहा गया था कि सीरीज के आपत्तिजनक हिस्से में वो बदलाव करने के लिए तैयार हैं. वहीं भविष्य में जो भी वेब सीरीज और फिल्में आएंगी, उसमें लोगों की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा. तब जाकर चीजें तैयार होंगी.
दरअसल आतंकियों के कोड नेम भोला और शंकर पर बवाल मचा हुआ है. लोग नेटफ्लिक्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं. वहीं, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगा है. हालांकि, अब सीरीज में बदलाव हो गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *