ICC Men’s Test Player Rankings: यशस्वी जायसवाल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा, विराट कोहली भी निकले आगे, रोहित शर्मा ने किया ‘टॉप’

आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को बहुत बड़ा झटका लगा है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 6 पोजिशन लुढ़क कर 9वें स्थान पर पहुंच गया है. बाबर आजम पिछले हफ्ते तीसरे स्थान पर थे लेकिन अब ये खिलाड़ी टॉप 10 से बाहर होने की कगार पर है. दूसरी ओर टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में हैं और रोहित शर्मा उनमें सबसे ऊपर छठे स्थान पर हैं. यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वो एक पोजिशन ऊपर चढ़कर नंबर 8 पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने दो पोजिशन की छलांग लगाकर 7वीं पोजिशन हासिल कर ली है.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कौन कहां पर?
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट टॉप पर बरकरार हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे स्थान पर काबिज हैं. तीसरे स्थान पर डैरेल मिचेल हैं. हैरी ब्रूक ने तीन पोजिशन की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई है. पांचवें स्थान पर स्टीव स्मिथ और छठे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं. 7वें नंबर पर यशस्वी जायसवाल और 8वें नंबर पर विराट कोहली हैं. बाबर आजम 9वें स्थान पर हैं, पिछली 14 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने का नुकसान इस खिलाड़ी को हुआ है. दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के पहले विकेटकीपर हैं जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे हैं.

BAD NEWS – Babar Azam has been demoted from 3rd to 9th position in ICC Test Rankings for Batters. #PAKvBAN #BabarAzam #ICC_Chairman #Cricket #pcb #ICC #Ranking pic.twitter.com/N2QIcKmtuj
— Khubaib Hassan (@ChKhubaibHassan) August 28, 2024

शाहीन अफरीदी को भी झटका
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शाहीन अफरीदी को भी बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज बॉलर्स रैंकिंग में 2 स्थान नीचे लुढ़क गया है. शाहीन अब 8वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के तीन गेंदबाज टॉप 10 में काबिज हैं. आर अश्विन पहले नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह और जॉश हेजलवुड दोनों दूसरे नंबर पर हैं. रवींद्र जडेजा 7वें नंबर पर हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *