आईसीसी ODI टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, भारत के खिलाड़ियों का जलवा, 11 में 6 खिलाड़ी टीम इंडिया के

आईसीसी (ICC) ने साल 2023 ODI टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया है. इस खास टीम में भारत के 6 खिलाड़ी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं तो वहीं 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के भी दो खिलाड़ी वनडे टीम ऑफ द ईयर में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है. आईसीसी ने कप्तान और ओपनर के तौर पर रोहित को चुना है तो वहीं शुभमन गिल भी बतौर ओपनर इस टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने वाले ट्रेविस हेड भी इस टीम में शामिल हैं.

विराट कोहली नंबर 4 पर तो वहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल नंबर 5 पर इस टीम में शामिल हैं. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में कोहली ने विराट परफॉर्मेंस कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाबी पई थी. डेरिल मिशेल का भी परफॉर्मेंस 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में शानदार रहा है.

इन सबके अलावा आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है. वहीं, मार्को जानसेन भी तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल हैं. आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर में स्पिनर के तौर पर एडम जैम्पा और कुलदीर यादव को जगह दी है. वही, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी इस टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. बता दें कि वनडे वर्ल्डकप में शमी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था और वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *