ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने
भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईसीसी गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग (ICC Men’s Test Bowling Rankings) में इतिहास रच दिया है. टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले बुमराह भारत के चौथे गेंदबाज तो वहीं भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, इससे पहले अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और बिशन बेदी एशियाई देशों के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया था. यानी भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई भारतीय तेज गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत हासिल करने में सफल रहा है. बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लेने में सफल रहे थे. जिसके बाद लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं.
लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह के अलावा यशस्वी जयसवाल को भी शानदार परफॉर्मेंस का फल मिला है. जायसवाल ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 209 रन बनाए थे. जिससे उन्हें आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा मिला है. जायसवाल ने 37 स्थानों की छलांग लगाई है और अब इस समय बल्लेबाजी रैंकिंग में 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं. रबाडा ने 851 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. तीसरे नंबर पर भारत के अश्विन मौजूद है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने 3 विकेट लिए थे. अश्विन के पास 500 विकेट लेने का मौका है, उसके लिए उन्हें केवल एक विकेट की दरकार है.
इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर पैट कमिंस हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड मौजूद हैं. चौथे नंबर पर पैट कमिंस हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड मौजूद हैं. श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर मौजूद हैं. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन सातवें और आठवें नंबर पर नाथन लियोन अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. वहीं, नौवें नंबर पर जडेजा और 10वें नंबर पर ओली रॉबिन्सन मौजूद हैं.