ICC Women’s T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों पर वर्ल्ड चैंपियन बनाने का दारोमदार

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथ में है. हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना टीम की दूसरी अनुभवी खिलाड़ी है. टीम में श्रेयांका पाटिल और विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को भी जगह मिली है, जो फिलहाल अपनी इंजरी से उबर नहीं मानना है. ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने तक फिट हो जाते हैं तो टीम में बने रहेंगे, नहीं तो इन्हें रिप्लेस किया जा सकता है. सेलेक्शन कमेटी ने 3 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा है.
ओपनिंग से मिडिल ऑर्डर तक इन खिलाड़ियों पर दारोमदार
महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के हाथों में होगी. इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिगेज, कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टीम की कमान संभालती दिखेंगी. इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में यास्तिका भाटिया और डी. हेमलता में से किसी एक की जगह भी प्लेइंग इलेवन में बनती दिखेगी.
ऋचा का पावर और इन गेंदबाजों के दम से जीतेगा भारत!
ऋचा घोष टीम की फर्स्ट चॉइश विकेटकीपर रहने वाली है, जिनमें मैच को फीनिश करने की गजब की क्षमता है. ऋचा लंबे-लंबे शॉट्स लगाने में माहिर हैं. टीम के पेस अटैक की कमान जहां रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्राकर के हाथों में होगी वहीं स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना और राधा यादव संभालती दिखेंगी.

NEWS
Presenting #TeamIndia‘s squad for the ICC Women’s T20 World Cup 2024 #T20WorldCup pic.twitter.com/KetQXVsVLX
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 27, 2024

T20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल
महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 3अक्टूबर में यूएई में होना है, जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं 6 अक्टूबर को उसे हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ना है, जो कि टूर्नामेंट में उसका दूसरा मैच होगा. भारतीय टीम 9 अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. 17 और 18 अक्टूबर को महिला T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि, 20 अक्टूबर को फाइनल होगा.
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी. हेमलता, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना, ए. रेड्डी, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, एस. सजीवन
रिजर्व प्लेयर: तनुजा कंवर,उमा क्षेत्री, सायमा ठाकोर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *