ICC WTC Points Table: भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ीं… न्यूजीलैंड की जीत ने बिगाड़ा WTC पॉइंट्स टेबल का गणित

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. इसने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी टॉप पोजिशन मजबूत कर ली है.

दरअसल, यह फेरबदल साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के बाद हुआ है. कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने WTC पॉइंट्स टेबल में 75 प्रतिशत अंक के साथ अपनी टॉप पोजिशन को और मजबूत कर लिया है.

भारत राजकोट टेस्ट जीतकर दूसरे नंबर पर पहुंचेगा

जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारतीय टीम तीसरे नंबर पर काबिज है. फिलहाल भारतीय टीम 52.77 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 55 फीसदी अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. टॉप पर काबिज न्यूजीलैंड के 66.66 प्रतिशत अंक हैं.

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है. यदि यह मुकाबला भारतीय टीम जीतती है, तो उसके अंक प्रतिशत 59.52 हो जाएंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया 55 पर ही काबिज रहेगा. ऐसे में भारतीय टीम यह तीसरा टेस्ट मैच जीतकर दूसरे नंबर तो पहुंच जाएगी, लेकिन टॉप पोजीशन के लिए उसे काफी जोर लगाना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *